एडिलेडभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में युवा ओपनर खाता भी नहीं खोल सके। पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी ही गेंद पर पृथ्वी को पेसर मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया। भारतीय कप्तान ने मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। विराट ने कहा कि यह एक अच्छा विकेट लग रहा है और बोर्ड पर रन होना हमेशा अच्छा होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह विपक्षी टीम पर दबाव बना पाएंगे। देखें, पृथ्वी और मयंक अग्रवाल ओपनिंग को उतरे। स्टार्क ने पारी की दूसरी ही गेंद को ऑफ साइड की तरफ फेंका जिस पर पृथ्वी ने पैर आगे रखकर शॉट खेलने का फैसला किया। हालांकि उनका पैर हवा में ही रह गया और गेंद ने गिल्लियां बिखेर दीं। स्टार्क ने विकट का खूब जश्न मनाया। इसके बाद ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। कुछ ने तो पृथ्वी को अपना फुटवर्क बेहतर करने की सलाह दी। पृथ्वी ने इससे 4 टेस्ट मैच खेले और कुल 335 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट में एक शतक और 2 अर्धशतक भी हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37qgkE2
एडिलेड टेस्ट में '0' पर आउट हुए पृथ्वी साव, सोशल मीडिया पर खिंचाई
Reviewed by Ajay Sharma
on
December 16, 2020
Rating:
No comments: