ISL 2020 : जीत की पटरी पर लौटा एटीके मोहन बागान, गोवा को दी शिकस्त

गोवाएटीके मोहन बागान जीत की पटरी पर लौट आया है जिसने () के 7वें सीजन के मुकाबले में गुरुवार को एफसी गोवा को 1-0 से मात दी। बागान टीम ने अपने फिजियन स्ट्राइकर रॉय कृष्णा के गोल से जीत दर्ज की। कृष्णा ने 85वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा। एटीके मोहन बागान टूर्नमेंट के सातवें सीजन की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसकी यह मौजूदा सीजन की चौथी जीत है। उसके छह मैचों से 13 अंक हो गए हैं। मुंबई सिटी एफसी के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण वह पहले स्थान पर है। पढ़ें, वहीं, गोवा की यह इस सीजन की दूसरी हार है। गोवा आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है। दो अच्छी टीमों के बीच के कांटे के मुकाबले का पहला हाफ अपेक्षित तौर पर गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। दोनों ने डेडलॉक तोड़ने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली। बेशक बॉल पजेशन के मामले मे एफसी गोवा बीस रहा लेकिन पोस्ट पर हमले के मामले में एटीके मोहन बागान ने बाजी मारी। इस हाफ का सबसे अच्छा मौका भी एटीके मोहन बागान के नाम आया, जब डेविड विलियम्स का शॉट पोस्ट से टकराकर दिशाहीन हो गया। पहले हाफ में डेविड विलियम्स का खेल स्तरीय रहा। हालांकि 23वें मिनट में उन्हें पीला कार्ड भी मिला। डेविड ने नौवें मिनट में बने मूव पर गोल करने का अच्छा मौका गंवाया। 15वें मिनट में एटीके के टिरी को पीला कार्ड मिला। मुकाबले के 28वें मिनट में कृष्णा ने जगह बनाते हुए बॉक्स के अंदर से एक अच्छा किक लिया, लेकिन गेंद डिफेंडर से डिफलेक्ट होकर गोलकीपर मोहम्मद नवाज के पास चली गई। भारत के लिए खेलने वाले सीनियर फॉरवर्ड मनवीर सिंह ने 49वें मिनट में अच्छा मूव बनाया और बाएं फ्लैंक से गेंद लेकर बॉक्स में घुसे। मनवीर ने एक डिफेंडर को झांसा दे दिया लेकिन दूसरे डिफेंडर ने उनके पोस्ट पर प्रहार करने से पहले ही बड़ी चालाकी से गेंद क्लियर कर ली। अगला हमला 56वें मिनट में गोवा की ओर से हुआ और इसके केंद्र में थे अल्बटरे नोग्वेरा। नोग्वेरा ने अलेक्जेंडर जेसुराज के क्रॉस पर अच्छा हेडर लिया, लेकिन वह गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य को छका नहीं सके। तमाम प्रयासों के बावजूद डेडलॉक टूटता नहीं दिख रहा था और दोनों टीमें गोलरहित बराबरी की ओर बढ़ रही थीं। गोवा ने अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए 74वें मिनट में दो बदलाव किए। सब्स्टीट्यूट जॉर्ज मेंदोजा ने आते ही 80वें मिनट में जोरदार हमला किया, लेकिन गोलकीपर अरिंदम के साथ वन टू वन के दौरान वह बाक्स में गिर गए। गोवा ने पेनाल्टी का मांग की लेकिन रेफरी ने उसे नकार दिया। इसके चार मिनट बाद एटीकेएमबी को पेनल्टी का फायदा मिला, जिस पर गोल करते हुए कृष्णा ने कोलकाता के इस क्लब को 1-0 से आगे कर दिया। यह पेनल्टी कृष्णा ने ही हासिल की थी। उन्हें अइबान दोलिंग ने बॉक्स में गिराया था। इस सीजन में कृष्णा का यह पांचवां गोल है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37sbOoJ
ISL 2020 : जीत की पटरी पर लौटा एटीके मोहन बागान, गोवा को दी शिकस्त ISL 2020 : जीत की पटरी पर लौटा एटीके मोहन बागान, गोवा को दी शिकस्त Reviewed by Ajay Sharma on December 16, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.