नई दिल्ली दिल्ली के विकेटकीपर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में एक शानदार कैच लपका है। इशांत शर्मा की गेंद पर रावत ने केरल की ओर से पिछले मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को आउट किया। अजहरुद्दीन ने हाल ही में 37 गेंद पर शतक लगाकर सुर्खियां बटोरीं थीं। हालांकि शुक्रवार को हुए मुकाबले में गेंदबाजी से अच्छी शुरुआत करने के बाद भी दिल्ली को केरल के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली को टूर्नमेंट में पहली हार मिली। केरल की टीम ने 213 रन के लक्ष्य को छह गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इशांत ने एक फुल लेंथ गेंद फेंकी जिस पर अजहरुद्दीन ने ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेट के पीछे गई। यहां विकेटकीपर रावत मुस्तैद थे। उन्होंने अपने दाईं ओर छलांग लगाते हुए एक साथ से शानदार कैच लपका। दिल्ली के कप्तान शिखरधवन ने 48 गेंद पर 77 रन की पारी खेली। अपनी पारी में धवन ने सात चौके और तीन छक्के लगाए। इसके अलावा ललित यादव ने 25 गेंद पर 52 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और अनुज रावत ने 10 गेंद पर 27 रन बनाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज अजहरुद्दीन पहले ही ओवर में आउट हो गए। केरल के कप्तान संजू सैमसन भी पारी के चौथे ओवर में 16 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। और सचिन बेबी भी 11 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और विष्णु विनोद ने पारी को संभला और चौथे विकेट के लिए 133 रन जोड़े। दिल्ली के फील्डर्स ने भी कुछ कैच टपकाए जिनका खमियाजा उन्हें अंत में भुगतना पड़ा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3suJz15
एक मैच में रेकॉर्ड सेंचुरी, अगले में जीरो पर आउट- देखें रावत ने लपका अजहरुद्दीन का लाजवाब कैच
Reviewed by Ajay Sharma
on
January 15, 2021
Rating:
No comments: