
चेन्नैविदेश में अपने पहले 17 टेस्ट मैच खेलने के बाद घरेलू सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच खेल रहे घरेलू पिच से थोड़े नाखुश हैं। बुमराह ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, ‘यहां यह मेरा पहला मैच है। पिच सपाट है और गेंद को खास मूवमेंट नहीं मिल रहा है। यह मुश्किल परिस्थिति है लेकिन हम शिकायत करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं बल्कि समाधान ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।’ बुमराह ने कहा कि लार पर बैन लगाने से गेंदबाज पंगु बन गए हैं क्योंकि गेंद को चमकाने में पसीना प्रभावशाली नहीं है। उन्होंने कहा, ‘गेंद कुछ समय बाद नरम पड़ने लगी थी जबकि विकेट सपाट था और उससे उछाल नहीं मिल रही थी। आपके पास (गेंद को चमकाने के लिए) बहुत कम विकल्प हैं। हम सीमित विकल्पों के बीच उपाय तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।’ चमका नहीं सकते भारत की तरफ से दो विकेट लेने वाले बुमराह ने स्वीकार किया कि गेंद की चमक बनाए रखना मुश्किल है क्योंकि आईसीसी ने कोरोना महामारी के कारण लार के उपयोग पर हैन लगा रखा है। बुमराह ने कहा, ‘हां यह तब मुश्किल बन जाता है जब गेंद नरम हो जाती है और कोविड के नियमों के कारण आप उसे चमका नहीं सकते हो। हम लार का उपयोग नहीं कर सकते हैं और तब गेंद की चमक बनाए रखना बेहद मुश्किल होता है।’ उन्होंने कहा कि गेंद से रिवर्स स्विंग पाने के लिए पसीना अच्छा विकल्प नहीं है जो कि लार की तरह प्रभावी नहीं होता है। उन्होंने कहा, ‘भारत में गेंद आसानी से खुरदुरी हो जाती है। इसलिए आपको उसका एक हिस्सा चमकाना पड़ता है लेकिन पसीने से ऐसा संभव नहीं है। आप पसीने से एक हिस्से को भारी नहीं कर सकते और इससे फायदा नहीं होता है। लेकिन यह नियम हैं और हमें परिस्थितियों के अनुसार ही आगे बढ़ना होगा।’ पढ़ें- हो सकते हैं कई अगर-मगरकुलदीप यादव को बाहर रखने के सवाल पर बुमराह ने कहा, ‘काफी अगर-मगर हो सकते हैं लेकिन हम इस टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का पक्ष लेते हैं। आप मैच के बाद इस पर टिप्पणी कर सकते हैं लेकिन अभी काफी खेल बचा है। हम अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। मैच के बाद हम इस पर चर्चा कर सकते हैं।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36NT7uP
चेपक पिच से नाखुश बुमराह, बताया क्यों रूट और सिबले के आगे परेशान हुए बोलर
Reviewed by Ajay Sharma
on
February 05, 2021
Rating:
No comments: