डेवॉन कॉन्वे ने 'क्रिकेट के मक्का' पर लगाया डेब्यू में शतक, तोड़ा सौरभ गांगुली का 25 साल पुराना रेकॉर्ड

लंदन न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने बुधवार को अपने डेब्यू पर ही सेंचुरी लगा दी। इसके साथ ही उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया। वह लॉर्ड्स पर डेब्यू में सेंचुरी लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का 25 साल पुराना रेकॉर्ड भी तोड़ दिया। कॉन्वे ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन 136 रन की नाबाद पारी खेली। पहले दिन का खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 246 रन बनाए थे। गांगुली ने 1996 ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में 131 रन की पारी खेली थी। गांगुली ने लॉर्ड्स पर ही डेब्यू किया था। संयोग की बात यह है कि दोनों का जन्मदिन भी 8 जुलाई को होता है। साथ ही दोनों बाएं हाथ के ही बल्लेबाज हैं। देखें स्कोरकार्ड: कॉन्वे सिर्फ तीसरे गैर-इंग्लिश बल्लेबाज हैं जिन्होंने लॉर्ड्स पर डेब्यू पर सेंचुरी लगाई है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैरी ग्राहम ने 1893 में इंग्लैंड के खिलाफ 107 रन बनाए थे। इस बीच पहले टेस्ट न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट पर 246 रन बनाए थे। कॉन्वे और हैनरी निकोल्स क्रमश: 136 और 46 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी हो चुकी है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए टॉम लाथम और कॉन्वे के बीच पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34JzJh6
डेवॉन कॉन्वे ने 'क्रिकेट के मक्का' पर लगाया डेब्यू में शतक, तोड़ा सौरभ गांगुली का 25 साल पुराना रेकॉर्ड डेवॉन कॉन्वे ने 'क्रिकेट के मक्का' पर लगाया डेब्यू में शतक, तोड़ा सौरभ गांगुली का 25 साल पुराना रेकॉर्ड Reviewed by Ajay Sharma on June 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.