वनडे के बाद अब टी-20 की बारी, आज भिड़ेंगी भारत और इंग्लैंड की महिला टीम

नॉर्थम्पटनभारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से फॉर्म हासिल करने की उम्मीद है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से होगा। हरमनप्रीत का बल्ला वनडे सीरीज में शांत रहा था और वह बड़ी पारी नहीं खेल सकी थीं। वनडे सीरीज में टेस्ट और वनडे की कप्तान मिताली राज एकमात्र बल्लेबाज थीं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतक जड़े थे। भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसने तीसरा मैच जीता था और वह टी 20 सीरीज की शुरूआत इसी प्रदर्शन को याद रखकर करना चाहेगी। हालांकि, मिताली टी 20 टीम का हिस्सा नहीं है और उनकी अनुपस्थिति में ओपनर शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे चार मुकाबलों में जीत मिली है और वह 15 मैच हारी है। इंग्लैंड में भारतीय टीम ने पांच में से सिर्फ एक मैच ही जीता है। हरमनप्रीत ने कोरोना के कारण तैयारियों की कमी और चोट को दोष दिया, लेकिन उन्हें भरोसा है कि टी-20 सीरीज से वह अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगी। हरमनप्रीत ने कहा, 'मैं ऐसी हूं जो कड़ी मेहनत और रोजाना ट्रेनिंग करना पसंद करती हूं। कोरोना और चोटिल होने के कारण मुझे तैयारी का समय नहीं मिला। हालांकि, यह बहाना नहीं है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आप चीजों को आसानी से नहीं ले सकते हैं। पांच पारियों के बाद मुझे समझ में आ गया है कि मुझे कहां सुधार करना है और कैसे करना है।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3e0d2ul
वनडे के बाद अब टी-20 की बारी, आज भिड़ेंगी भारत और इंग्लैंड की महिला टीम वनडे के बाद अब टी-20 की बारी, आज भिड़ेंगी भारत और इंग्लैंड की महिला टीम Reviewed by Ajay Sharma on July 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.