सीनियर नैशनल हॉकी कोचिंग कैंप के लिए 33 खिलाड़ी चुने

नई दिल्ली हॉकी इंडिया ने बेल्जियम दौरे और ओलिंपिक क्वॉलिफायर की तैयारियों के लिए बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में दो सितंबर से लगने वाले सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए शनिवार को 33 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की। तीन दिवसीय कैंप कोच द्वारा आयोजित किया जाएगा। टीम की न्यू जीलैंड के खिलाफ ओलिंपिक टेस्ट प्रतियोगिता के फाइनल में मिली जीत के बाद लगने वाले इस कैंप में खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को निरंतर बनाए रखने पर ध्यान लगाना चाहेंगे। पढ़ें, रीड ने कहा, ‘हमने पिछले कुछ महीनों में कुछ अच्छी लय हासिल की है। इस कैंप के लिए आने वाले खिलाड़ी सुधार करना चाहते हैं और टीम के प्रदर्शन के सभी पहलू में सुधार करने को तैयार हैं। इस शिविर में और ज्यादा मौके बनाने और हमारी रक्षात्मक काबिलियत में सुधार करने पर ध्यान दिया जाएगा।’ उन्होंने साथ ही कहा कि सितंबर में होने वाले बेल्जियम दौरा टीम की एफआईएच ओलिंपिक क्वॉलिफायर की तैयारियों के लिए काफी अहम होगा। खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है : गोलकीपर : पी आर श्रीजेश, सूरज करकेरा और कृष्ण बहादुर पाठक। डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लकड़ा, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, वरुण कुमार, रूपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह, नीलम संजीप जेस, जरमनप्रीत सिंह और दिपसन टिर्की। मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, सुमित, नीलकांत शर्मा, जसकरण सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आशीष कुमार टोपनो, सय्यद नियाज रहीम और राज कुमार पाल। फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, गुरसाहिबजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, एसवी सुनील, गुरजंत सिंह, रमनदीप सिंह, शमशेर सिंह और ललित कुमार उपाध्याय।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Zssxpn
सीनियर नैशनल हॉकी कोचिंग कैंप के लिए 33 खिलाड़ी चुने सीनियर नैशनल हॉकी कोचिंग कैंप के लिए 33 खिलाड़ी चुने Reviewed by Ajay Sharma on August 31, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.