बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप: प्री-क्वॉर्टर फाइनल की चुनौती का सामना करेंगे 5 भारतीय

बासेल (स्विट्जरलैंड) विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के चौथे दिन गुरुवार को सेंट जैकोब्सहाल में भारत के पांच अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी प्री-क्वॉर्टर फाइनल की कठिन चुनौती का सामना करेंगे। पुरुष वर्ग में जहां टूनर्मेंट के सातवें सीड किदांबी श्रीकांत थाइलैंड के कांटाफोन वांचारोएन की चुनौती का सामना करेंगे, वहीं को तीसरे दौर में दुनिया के नम्बर-1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोता से भिड़ना है। 6वें सीड को छठे सीड इंडोनेशियाई खिलाड़ी एंटोनी सिनीसुका गिटिंग का सामना करना है। महिला वर्ग में दुनिया की पांचवें नम्बर की खिलाड़ी का सामना अमेरिका की बेइवेन झांग से होगा। झांग टूर्नमेंट की नौवीं सीड खिलाड़ी हैं। महिला वर्ग में ही सिल्वर मेडलिस्ट का सामना डेनमार्क की मिया ब्लीकफेल्ड से होगा। साइना टूर्नमेंट की आठवीं और ब्लीक 12वीं सीड खिलाड़ी हैं। विश्व चैंपियनशिप में दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज जीतने के बाद गोल्ड की तलाश में लगीं सिंधु ने पहले दौर में बाई मिलने के बाद बुधवार को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे की यू पो पाई को हराया था। सिंधु ने बेशक अपना पहला मुकाबला आसानी से जीत लिया लेकिन झांग के साथ उनका मुकाबला आसान नहीं होगा क्योंकि झांग हमेशा से कठिन प्रतिद्वंद्वी रही हैं। अब तक दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल सात मुकाबले हुए हैं, जिनमें से चार में सिंधु ने बाजी मारी है। इस साल इन दोनों के बीच अब तक कोई मुकाबला नहीं हुआ है लेकिन 2018 में दोनों चार बार भिड़ी थीं और दोनों ने 2-2 बार जीत हासिल की थी। श्रीकांत को कांटाफोन के खिलाफ सावधानी से खेलना होगा क्योंकि अब तक खेले गए उनके दोनों मुकाबले तीन गेम तक खिंचे हैं। श्रीकांत ने बुधवार को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में इजरायल के मिशा जिल्बेरमैन को 13-21, 21-13, 21-16 से हराया था। इससे पहले श्रीकांत ने अपने पहले दौर के मुकाबले में आयरलैंड के गैरवरीय खिलाड़ी नहत नग्वेन को 17-21, 21-16, 21-6 से हराया था। सबसे कठिन मुकाबला प्रणॉय के खाते में है। अगर वह दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मोमोटा के खिलाफ मैच जीत जाते हैं तो आगे उनसे काफी उम्मीदें रखी जा सकती हैं लेकिन अब तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रणॉय के लिए यह काम काफी मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि दोनों के बीच अब तक चार मुकाबले हुए हैं और हर बार मोमोटा की जीत हुई है। पांच साल पहले प्रणॉय ने मोमोता खिलाफ फ्रेंच ओपन में एक गेम जीता था लेकिन उससे पहले और उसके बाद मोमोता के खिलाफ प्रणॉय को सीधे गेम में हार मिली है। इस साल सिंगापुर ओपन में दोनों का सामना हुआ था, जिसे मोमोता ने आसानी से अपने नाम किया था। जहां तक प्रणीत की बात है तो वह गिंटिंग के खिलाफ जीत हासिल कर सकते हैं। इन दोनों के बीच यह पांचवां मुकाबला होगा। दोनों की 2-2 बार जीत हुई है। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में हालांकि गिंटिंग ने प्रणीत को हराया था। इस मैच के पहले गेम में 25-23 के स्कोर के साथ फैसला हुआ था लेकिन दूसरे गेम में प्रणीत 9-21 से हार गए थे। साइना नेहवाल की बात करें तो पहले दौर में बाई मिलने के बाद इन्होंने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स की सोराया एबेरजेन को आसानी से 21-10, 21-11 से हराया था। ब्लीक के साथ उनका पहली बार सामना होगा, जो पहले दौर में बाई हासिल करने के बाद अपने दूसरे दौर के मुकाबले में बेल्जियम की लिएने तान को हराने में सफल रही थीं। टूनर्मेंट के अन्य सभी वर्गों में भारतीय चुनौती समाप्त हो चुकी है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30pOj9R
बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप: प्री-क्वॉर्टर फाइनल की चुनौती का सामना करेंगे 5 भारतीय बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप: प्री-क्वॉर्टर फाइनल की चुनौती का सामना करेंगे 5 भारतीय Reviewed by Ajay Sharma on August 21, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.