5 विकेट: ऐसा करने वाले पहले एशियाई बने बुमराह

एंटीगारविवार को एंटीगा में ने तेज गेंदबाजी का क्लासिक नमूना पेश किया। वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी बोलिंग से मेजबान टीम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। बुमराह ने 8 ओवरों में सिर्फ 7 रन देकर वेस्ट इंडीज के पांच बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। यह टेस्ट मैच की एक पारी में चौथा मौका था, जब बुमराह ने पांच या उससे अधिक विकेट लिए हों। उनके इस प्रदर्शन की मदद से भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप में अपने सफर की जीत के साथ शुरुआत की है। पढ़ें: बुमराह ने बनाया यह रेकॉर्ड बुमराह ने अब उस विदेशी धरती पर टेस्ट मैच की पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है, जहां उन्होंने क्रिकेट खेला है। वह साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज में पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं। बुमराह ने 2018 जनवरी में ही टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया था। इसी मैच की पहली पारी में वह सबसे कम टेस्ट मैचों (11) में 50 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बने थे। पढ़ें: बुमराह ने रविवार को क्रेग ब्राथवेट को आउट कर अपने विकेट लेने की शुरुआत की। इसके बाद जॉन कैम्बल को बोल्ड किया। इसी तरह डैरेन ब्रावो की बुमराह के शिकार बने। शे होप को भी उन्होंने बोल्ड किया और फिर विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर उनके अगले शिकार बने। पढ़ें: इससे पहले, अजिंक्य रहाणे ने दो साल बाद शतक लगाते हुए भारत का स्कोर 7 विकेट पर 343 रन तक पहुंचाने में मदद की। वह 102 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी ओर हनुमा विहारी अपने पहले टेस्ट शतक से सिर्फ सात रन चूक गए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/321zjiT
5 विकेट: ऐसा करने वाले पहले एशियाई बने बुमराह 5 विकेट: ऐसा करने वाले पहले एशियाई बने बुमराह Reviewed by Ajay Sharma on August 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.