8 वर्ष का ‘वंडर बॉय’, मचा रहा शूटिंग में धमाल

नई दिल्ली8 वर्ष की उम्र में जहां बच्चे कार्टून या मोबाइल देखने में मसरूफ रहते हैं तो दूसरी ओर एक ऐसा वंडर बॉय है जो मेडल जीतने में व्यस्त है। यहां बात हो रही है पिथौरागढ़ के की। वह निशानेबाजी रेंज पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि अपनी बहन की तरह भविष्य में भारत की पदक उम्मीद बन सकें। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में कक्षा 4 के छात्र दिव्यांश ने इंटर स्कूल और इंटर कालेज राज्य स्तरीय निशानेबाजी स्पर्धा में 50 मीटर राइफल प्रोन में स्वर्ण पदक जीता है। दिव्यांश नकी बड़ी बहन यशस्वी राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज हैं और अभी तक विभिन्न राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के टूर्नमेंटों में 4 स्वर्ण समेत 16 पदक जीत चुकी हैं। अपने पिता मनोज जोशी के मार्गदर्शन में निशानेबाजी के गुर सीख रहे दोनों भाई बहन ने अक्टूबर में भोपाल में होने वाले राष्ट्रीय स्कूली खेलों के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। यशस्वी ने 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण और 10 मीटर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। लोग होते हैं हैरान मनोज जोशी ने कहा, ‘पिछले एक साल से दिव्यांश ने अपनी बहन को देखकर निशानेबाजी शुरू की। लोग हैरान हो जाते थे कि इतना छोटा लड़का राइफल कैसे उठा लेता है। वैसे वह प्रोन पोजिशन में खेलता है लेकिन अब ‘हैंड होल्ड’ करने लगा है। उसने 200 में से 168 अंक लेकर स्वर्ण जीता।’ 3 घंटे रोजाना प्रैक्टिस ‘पिस्टल किंग’ जसपाल राणा को अपना आदर्श मानने वाले दिव्यांश के शेड्यूल के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘वैसे तो हमने घर में भी एक रेंज बनाई हुई है, लेकिन फायर आर्म रेंज अलग है जहां कुल 13 बच्चे अभ्यास करते हैं। दिव्यांश सुबह एक घंटा और शाम को दो घंटा रेंज पर बिताता है और बहुत तेजी से सीख रहा है।’ टीवी और मोबाइल से दूर यह पूछने पर कि इतनी कम उम्र में खेल में पदार्पण करने से क्या पढ़ाई बाधित नहीं होती? उन्होंने कहा, ‘ वह टीवी और मोबाइल से दूर रहता है, जिससे अभ्यास का समय निकल पाता है। पढ़ाई पर असर तो पड़ता है, लेकिन मैनेज हो जाता है। वैसे भी विदेशों में इसी उम्र से बच्चे तैयारी करने लगते हैं ताकि बड़े बेसिक्स मजबूत हो जाएं। मैं भी उसी दिशा में इसे तैयार कर रहा हूं।’ ओलिंपिक में भारत ने निशानेबाजी में अभी तक एक स्वर्ण (अभिनव बिंद्रा 2008), दो रजत (राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 2004 और विजय कुमार 2012) और एक कांस्य (गगन नारंग 2012) पदक जीता है। राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में भी निशानेबाजी में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। जोशी की अकादमी में बच्चों को कोचिंग और उपकरण की सुविधा निशुल्क है, लेकिन प्रायोजन के अभाव में वह ज्यादा बच्चों को प्रवेश नहीं दे पा रहे। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से वित्तीय सहायता की गुजारिश की है। अब तक उनके प्रशिक्षु राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर 25 से अधिक पदक जीत चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘इस इलाके में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन हमारे पास संसाधन सीमित है। मैने पूर्व खेलमंत्री विजय गोयल से मदद मांगी थी। वित्तीय सहायता मिलने पर हम काफी होनहार निशानेबाज दे सकते हैं।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2MArnBF
8 वर्ष का ‘वंडर बॉय’, मचा रहा शूटिंग में धमाल 8 वर्ष का ‘वंडर बॉय’, मचा रहा शूटिंग में धमाल Reviewed by Ajay Sharma on August 25, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.