बुमराह ने इस कला को मांझा तो हुए और भी घातक

नई दिल्ली इन दिनों इंग्लैंड में एशेज और वेस्ट इंडीज में भारत-वेस्ट इंडीज की टेस्ट सीरीज की चर्चा जोरों पर है। टेस्ट क्रिकेट में फास्ट बोलिंग एक बार अपने अलग ही मुकाम पर दिखने लगी है। इंग्लैंड में जोफ्रा आर्चर बल्लेबाजों की नींद उड़ा रहे हैं, तो वहीं कैरिबियाई जमीन पर टीम इंडिया के युवा फास्ट बोलर ने धूम मचा दी है। सफेद बॉल (सीमित ओवर) की क्रिकेट में बुमराह ने अपनी पहचान डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट के रूप में बनाई थी। लेकिन जल्दी ही वह टेस्ट क्रिकेट में नई गेंद के भी माहिर बोलर बन चुके हैं। एंटीगा टेस्ट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मात्र 7 रन देकर 5 विकेट चटकाने वाले बुमराह ने बता दिया कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए खुद को तैयार कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए बुमराह ने लेट-आउटस्विंग की कला भी सीख ली है और विंडीज के खिलाफ मैच की चौथी पारी में जब उन्होंने अपने इस हथियार का इस्तेमाल किया, तो लेट आउटस्विंग पर ही उन्होंने 5 बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई। पढ़ें- बुमराह के 5 विकेटों में साफ दिखा कि उनकी गेंद राइटहैंडर बल्लेबाज से दूर जा रही है और लेफ्टहैंडर के खिलाफ करीब आ रही है। अपनी इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद बुमराह ने कहा, 'मैं शुरुआत में इंस्विंगर बोलिंग ही करता था लेकिन जैसे-जैसे में टेस्ट मैच खेलता चला गया तो मैंने आउटस्विंगर का इस्तेमाल करना भी सीख लिया। खासतौर से इंग्लैंड दौरे से। इस बोलिंग को सीखने के लिए मैंने खूब मेहनत की। मैं हमेशा खुद की स्किल्स को और मजबूत करने पर ध्यान देता हूं।' पढ़ें: जिस समय बुमराह अपना आग उगलता स्पेल फेंक रहे थे, तो वहीं कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा उनके इस स्पेल का लुत्फ ले रहे थे। नेहरा बुमरहा और भारतीय पेस अटैक के बाकी गेंदबाजों को देखकर काफी प्रभावित दिख रहे थे। भारतीय पेस बोलिंग के अटैक की तारीफ करते हुए नेहरा ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'जब बुमराह ने साल 2016 में अपने इंटरनैशनल करियर की शुरुआत की थी। तब वह विनम्र थे और हर दिन अपने बोलिंग में कुछ नया सीखने के लिए आतुर रहते थे। रविवार को उन्होंने पिच का सही अंदाजा लगाया और हवा की गति के साथ तालमेल बैठाने में कामयाबी पाई। उन्होंने बोलिंग का वह छोर चुना जहां से हवा उनकी दाईं ओर से बाईं ओर बह रही थी। बुमराह ने इन परिस्थितियों का जमकर लाभ उठाया।' नेहरा ने यहां इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की भी तारीफ की। नेहरा ने कहा कि अब टीम के सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। यह उनके प्रदर्शन में साफतौर पर झलक रहा है। नेहरा ने कहा कि भले ही इशांत शर्मा ने कामयाब फास्ट बोलर बनने में कुछ समय लिया लेकिन अब उन्होंने वह कला सीख ली है और वह लगातार सही चीजें कर रहे हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/341lC5m
बुमराह ने इस कला को मांझा तो हुए और भी घातक बुमराह ने इस कला को मांझा तो हुए और भी घातक Reviewed by Ajay Sharma on August 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.