हमने सही समय पर गति प्राप्त की है: सविता

नई दिल्ली भारतीय टीम ने पिछले कुछ महीनों में दमदार प्रदर्शन किया है। भारत ने जून में एफआईएच सीरीज फाइनल्स और अगस्त में ओलिंपिक टेस्ट इवेंट जीता। टीम की अनुभवी का मानना है कि उनकी टीम ने 2020 ओलिंपिक खेलों से पहले सही समय पर गति प्राप्त की है। सविता ने कहा, 'हमने हिरोशिमा में हुए एफआईएच विमिन सीरीज फाइनल और ओलिंपपिक टेस्ट इवेंट में जीत के साथ सही समय पर गति प्राप्त की है। हालांकि, हम परिणामों को देकर अतिआत्मविश्वासी नहीं हो सकते और हमें अपने खेल को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।' उन्होंने कहा कि उनकी टीम फील्ड पर सही तालमेल के साथ खेल रही है। सविता ने कहा, 'हम ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में अपने प्रदर्शन से बेहद खुश थे। एक भी हार न झेलने के कारण हमें बहुत खुशी हुई और विशेष रूप से वर्ल्ड नंबर 2 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा। खिलाड़ी मैदान पर बहुत अच्छी तरह से बात कर रहे हैं और इसलिए हम टूर्नमेंट जीतने में सफल हो पाए हैं।' भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का सामना करना है और उसके बाद वह एफआईएच ओलम्पिक क्वॉलिफायर में हिस्सा लेगी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2UkE7Nz
हमने सही समय पर गति प्राप्त की है: सविता हमने सही समय पर गति प्राप्त की है: सविता Reviewed by Ajay Sharma on August 31, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.