नई दिल्ली पेसर के कौशल से प्रभावित भारतीय टीम प्रबंधन ने इस तेज गेंदबाज को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए नेट गेंदबाज के रूप में टीम से जोड़े रखने का फैसला किया है। दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले सैनी ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और अपने पहले मैच में ही वह मैन ऑफ द मैच बने थे। सैनी इससे पहले इंग्लैंड में भारतीय टीम के नेट गेंदबाज और आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान भुवनेश्वर कुमार के कवर के रूप में टीम के साथ जुड़े थे। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘नवदीप सैनी को टीम प्रबंधन ने टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम के साथ बने रहने के लिए कहा है। वह मुख्य रूप से नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ रहेंगे। मैनेजमेंट भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें टेस्ट फॉर्मेट के लिए तैयार करना चाहते हैं।’ पढ़ें, 26 वर्षीय सैनी ने वेस्ट इंडीज ए के खिलाफ अभ्यास मैच में छह ओवर भी किए ताकि इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को थोड़ा आराम मिल सके। मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने पहली पारी में गेंदबाजी नहीं की। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘सैनी पिछले कुछ साल से प्रथम श्रेणी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। उनके पास तेजी है और वह गेंद को हवा में और पिच से मूवमेंट दिलाने की काबिलियत रखते हैं। अगर उन्हें अच्छी तरह से तैयार किया जाता है तो शीर्ष क्रिकेट के लिए हमारे तेज गेंदबाजों की संख्या ही बढ़ेगी। टीम प्रबंधन की अभी उनको लेकर यही सोच है।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30hFYoH
टेस्ट सीरीज में नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े रहेंगे सैनी
Reviewed by Ajay Sharma
on
August 19, 2019
Rating:
No comments: