नागल ने फेडरर के खिलाफ गजब का धैर्य दिखाया: भूपति

कोलकाता भारत के महान टेनिस खिलाड़ी ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम के पहले दौर में वर्ल्ड नंबर 3 का सामना करने वाले की प्रशंसा की। 22 वर्षीय नागल पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में खेल रहे थे। उन्होंने दमदार शुरुआत करते हुए सोमवार को पहले सेट को 6-4 से जीता, लेकिन अगले तीने सेट हारकर टूर्नमेंट से बाहर हो गए। स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी ने मैच को 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से अपने नाम किया। यह मुकाबला दो घंटे और 30 मिनट तक चला। वर्ष 2003 के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब फेडरर ने यूएस ओपन के पहले दौर से मैच का पहला सेट हारा हो। भूपति ने कहा, 'नागल ने विश्व के महान खिलाड़ी के खिलाफ गजब का धैर्य दिखाया और टिके रहे।' उन्होंने कहा, 'इस साल नागल ने जो सुधार किया है, उस पर उसे और उसकी कोचिंग टीम को गर्व होना चाहिए।' पढ़ें: नागल से पहले केवल रोहन बोपन्ना (2006) और सोमदेव देववर्मन (2013) ही फेडरर का सामना कर चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों को हार झेलनी पड़ी थी। फेडरर ने मैच के बाद कहा था, 'पहला सेट मेरे लिए कठिन रहा। हालांकि, इसका श्रेय उन्हें जाता है। मैं मैच में थोड़ा धीमे था।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2KYr15S
नागल ने फेडरर के खिलाफ गजब का धैर्य दिखाया: भूपति नागल ने फेडरर के खिलाफ गजब का धैर्य दिखाया: भूपति Reviewed by Ajay Sharma on August 27, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.