वाडा ने नैशनल डोप टेस्टिंग लैबरेटरी को किया सस्पेंड

नई दिल्ली देश में चल रहे डोपिंग रोधी अभियान के बीच वर्ल्ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने नैशनल डोप टेस्टिंग लैबरेटरी () की मान्यता छह महीने के लिए निलंबित कर दी है। तोक्यो ओलिंपिक के आयोजन में एक वर्ष का भी समय नहीं बचा है, ऐसे में का यह कदम देश में डोपिंग के खिलाफ चल रहे अभियान के लिए एक बड़ा झटका है। ऐसा समझा जा रहा है कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) अब भी नमूने एकत्र कर सकती है लेकिन उसे एनडीटीएल के निलंबन की अवधि के दौरान नमूनों की जांच देश के बाहर ऐसी प्रयोगशाला से करानी होगी जो वाडा से मान्यता प्राप्त हो। वाडा ने अपनी वेबसाइट पर जारी मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि वाडा के निरीक्षण के दौरान एनडीटीएल को प्रयोगशालाओं के लिए तय अंतरराष्ट्रीय मानकों (आईएसएल) के अनुरूप नहीं पाया गया जिसके कारण उसे निलंबित किया गया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZknB0Y
वाडा ने नैशनल डोप टेस्टिंग लैबरेटरी को किया सस्पेंड वाडा ने नैशनल डोप टेस्टिंग लैबरेटरी को किया सस्पेंड Reviewed by Ajay Sharma on August 22, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.