बुमराह & कंपनी के चलते भारत टेस्ट में बेस्ट: सहवाग

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को लगता है कि जसप्रीत ने भारत को विश्व पटल पर विजयी रथ पर सवार करने और टेस्ट में नंबर 1 टीम बनाने में अहम भूमिका निभाई है। भारत ने पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज को 318 रनों से हरा दिया। इस मैच की पहली पारी में जहां इशांत शर्मा ने 5 विकेट अपने नाम किए तो दूसरी पारी में ने 7 रन देकर 5 विकेट लिए। सहवाग ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हमारे पास पहले अच्छे गेंदबाज नहीं थे। जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, आशीष नेहरा जैसे गेंदबाज मेरे समय में थे। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव जैसे गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करते देख खुशी होती है। यह लोग जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं वो शानदार है। इनके रहने से हमारे पास एक बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है।' एक ओर जहां भारत ने विंडीज को बड़ी हार सौंपी तो दूसरी तरफ लीड्स में एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन इंग्लैंड को दे दी। अपने समय में तूफानी बल्लेबाजों में शुमार सहवाग के दिल में टेस्ट क्रिकेट के लिए खास जगह है। उनका मानना है कि स्टोक्स जैसे प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट और टेस्ट चैंपियनशिप का सही प्रचार करते हैं। पढ़ें: उन्होंने कहा, 'चैंपियनशिप सही समय पर आई है, ऐसा मुझे लगता है। जब इस तरह के शानदार मैच होते हैं तो टेस्ट चैंपियनशिप का होना अच्छा है। यह टेस्ट खेलने वालों के लिए बेहतरीन चीज है और इससे प्रारूप और ज्यादा रोचक तथा प्रतिस्पर्धी बन गया है।' जानें: सहवाग ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवादों की बातों को मीडिया की उपज बताया है। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह सब मीडिया ने बनाया है। वो दोनों जब क्रीज पर होते हैं तो साथ में बल्लेबाजी करते हुए बातें करते हैं। जब यह दोनों स्लिप में खड़े होते हैं तब भी एक दूसरे से बातें करते हैं। इसलिए मुझे कोई विवाद नहीं लगता है। यह आप लोगों (मीडिया) की उपज है।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2HqV5EN
बुमराह & कंपनी के चलते भारत टेस्ट में बेस्ट: सहवाग बुमराह & कंपनी के चलते भारत टेस्ट में बेस्ट: सहवाग Reviewed by Ajay Sharma on August 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.