जानते हैं ब्रैडमैन ने लगाए थे कुल कितने छक्के?

नई दिल्ली क्रिकेट की जब भी बात होगी तो उसके डॉन यानी की चर्चा जरूर होगी। आज ही के दिन (27 अगस्त, 1908) ऑस्ट्रेलिया में जन्मे महान क्रिकेटर ब्रैडमैन ने 1928 में ब्रिसबेन के मैदान से इंग्लैंड के खिलाफ अपने इंटरनैशनल करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद 20 साल लंबे अपने करियर में उन्होंने अपनी ऐसी बादशाहत बनाई, जो कई मायनों में आज तक कायम है। 20 साल के अपने करियर में डॉन ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट खेले और 29 शतक की मदद से 6996 रन बनाए। उनका औसत 99.94 का रहा, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज से सर्वाधिक है। यहां जानें डॉन ब्रैडमैन के खेल की कुछ दिलचस्प बातें... ब्रैडमैन ने टेस्ट करियर में कितने सिक्स लगाए?डॉन ने टेस्ट करियर में सिर्फ 6 सिक्स लगाए हैं। 5 इंग्लैंड के खिलाफ, जबकि एक भारत के खिलाफ। टेस्ट में उनके नाम कुल 618 चौके हैं। डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट में कितने विकेट लिए?सिर्फ 2 विकेट। दिसंबर, 1930 में एडिलेड टेस्ट के दौरान वेस्ट इंडीज के इवान बैरॉ को LBW आउट किया, जबकि इंग्लैंड के वॉल्टर हामॉन्ड को 1933 में बोल्ड आउट किया। यह मैच भी एडिलेड में खेला गया था। डॉन ब्रैडमैन ने पहली सेंचुरी कब लगाई थी?ब्रैडमैन ने पहली सेंचुरी (115 रन नॉट आउट) 12 वर्ष की उम्र में 1920/21 में बनाई थी। वह बॉवरल स्कूल का हिस्सा थे, जबकि विपक्षी मित्तागॉन्ग स्कूल टीम थी। डॉन ब्रैडमैन ने कितने की औसत से टेस्ट करियर में रन बनाए?ब्रैडमैन का टेस्ट में बैटिंग एवरेज 99.94 का है, जो वर्ल्ड रेकॉर्ड है। ब्रैडमैन ने टेस्ट करियर के दौरान सबसे अधिक किस टीम के खिलाफ रन बनाए?ब्रैडमैन ने टेस्ट करियर में सबसे अधिक 5,028 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए। मौजूदा चुनिंदा टेस्ट रेकॉर्ड जो अब भी डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं..हाईएस्ट इंडिविजुअल टेस्ट बैटिंग एवरेज 99.94 (कम से कम 15 पारी)
  • 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हाईएस्ट बैटिंग एवरेज 201.50 (vs साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, 1931-32)
  • सबसे तेज 5000 टेस्ट रन (36 मैच, 56 पारी)
  • एक टीम के खिलाफ टेस्ट करियर में 5000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज (इंग्लैंड के खिलाफ 5,028 रन)
  • 7 बार किसी एक टेस्ट सीरीज में 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (ब्रायन लारा के साथ)
  • दो ब्रेक के बीच सबसे अधिक 6 सेंचुरी (एक बार लंच से पहले, दो बार लंच से चायकाल के दौरान, 3 बार चायकाल से स्टंप के दौरान)
  • टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सबसे अधिक 309 रन (vs इंग्लैंड, लीड्स, 1930)
  • प्रमुख पुरस्कार और सम्मान
  • 1949 में ब्रैडमैन को ब्रिटिश सरकार की ओर से प्रतिष्ठित 'नाइटहुड' सम्मान मिला। वह यह सम्मान पाने वाले पहले टेस्ट क्रिकेटर हैं, जबकि इकलौते ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर हैं।
  • कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलियन (1979)
  • पुरुष ऐथलीट ऑफ द सेंचुरी (1999 में स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम के द्वारा दिया गया)
  • ICC हॉल ऑफ फेम-2009


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/321PZ9O
जानते हैं ब्रैडमैन ने लगाए थे कुल कितने छक्के? जानते हैं ब्रैडमैन ने लगाए थे कुल कितने छक्के? Reviewed by Ajay Sharma on August 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.