भारतीय क्रिकेट के इतिहास में बहुत खास है आज का दिन

नई दिल्ली साल 1932, यह वह साल था जब भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने सफर की शुरुआत की थी। उसने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला। इसके बाद टीम छह बार इंग्लैंड का दौरा कर चुकी थी। यह सातवें दौरे का तीसरा टेस्ट मैच था। इंग्लैंड के ओवल मैदान पर अजीत वाडेकर की कप्तानी वाली टीम ने वह कर दिखाया जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज है। 24 अगस्त का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास का अहम दिन है। साल 1932 में इंग्लैंड दौरे के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सफर की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम ने आज ही के दिन 1971 में पहली बार इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट जीत हासिल की। और साथ ही पहली बार 1-0 से सीरीज पर भी कब्जा किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 355 रन बनाए और जवाब में भारतीय टीम 284 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लिश टीम को 71 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने इंग्लैंड को सिर्फ 101 रनों पर समेट दिया। भागवत चंद्रशेखर की फिरकी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। चंद्रा ने 38 रन देकर 6 विकेट लिए। अब भारत के सामने 173 रनों का लक्ष्य था। इंग्लैंड के कप्तान रे लिंगवर्थ ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन भारत के सामने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए डेढ़ दिन का समय था। विकेट धीमा था और भारत ने भी लक्ष्य हासिल करने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई। वाडेकर ने 45 रन और दिलीप सरदेसाई ने 40 रनों की पारी खेली। फारुख इंजिनियर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी 97 रन बनाने में भारत ने तीन घंटे का समय लिया लेकिन आखिर उसने लक्ष्य हासिल कर ही लिया। इंग्लैंड का 26 टेस्ट मैचों से चला आ रहा अजेय रेकॉर्ड भी टूट गया। भारत ने सीरीज भी 1-0 सी जीती।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZonmSz
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में बहुत खास है आज का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में बहुत खास है आज का दिन Reviewed by Ajay Sharma on August 23, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.