'भगवा' हुए सहवाग, फोटो संग लिखा- भोले के भक्त

नई दिल्ली पूर्व भारतीय धुरंधर ओपनर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। 'मुल्तान के सुल्तान' से मशहूर इस क्रिकेटर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया जिसमें वह भगवा कुर्ता और धोती पहने नजर आ रहे हैं। सहवाग ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'भोले के भक्त, हनुमान के चेले, सब कुछ जीत लेंगे अकेले।' इसके बाद उनके फैंस ने काफी कॉमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, जय बाबा जी। लव पालीवाल नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप तो गुरुजी हो, कैप्शन जबर्दस्त है।' सहवाग के इस फोटो को 1 घंटे में ही 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। 40 वर्षीय सहवाग अपने प्रशंसकों के लिए विडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। वह कभी-कभी सवाल भी पूछते हैं जिस पर उनके फॉलोअर्स जवाब देते हैं। उन्होंने इससे पहले एक सवाल पूछा था, 'मुझे सिलेक्टर बनना है। कौन मुझे मौका देगा?' इस पर कई लोगों ने जवाब दिए। दिल्ली के सहवाग के नाम 104 टेस्ट में 8586 रन और 251 वनडे में 8273 रन दर्ज हैं। वह वनडे में 96 और टेस्ट में कुल 40 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 19 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जिनमें 2 अर्धशतकों की मदद से कुल 394 रन बनाए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30f4mao
'भगवा' हुए सहवाग, फोटो संग लिखा- भोले के भक्त 'भगवा' हुए सहवाग, फोटो संग लिखा- भोले के भक्त Reviewed by Ajay Sharma on August 19, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.