प्रो कबड्डी लीग: जानें पहले हाफ में क्या क्या रहा खास

नई दिल्ली प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 7वां सीजन पहला हाफ पूरा कर चुका है। इस दौरान काफी कुछ चीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। जहां स्टार खिलाड़ी स्ट्रगल करते देखे गए तो हर सीजन कर तरह कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को आकर्षित किया है। पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो दबंग दिल्ली की दबंगई जारी है। वह 49 पॉइंट के साथ नंबर एक पर है। उसके 11 मैचों में 9 जीत, एक हार और एक ड्रॉ है। बेंगलुरु टीम 11 मैचों में 39 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि पिंक पैंथर्स के 37 पॉइंट हैं और वह तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर हरियाणा स्टीलर्स है। 5वें नंबर पर बेंगलुरु बुल्स और छठे नंबर पर यू मुंबा है। आइए जानें, इस सीजन में अब तक अपनी टीम के लिए सबसे अधिक पॉइंट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में... नवीन 'ऐक्सप्रेस' कुमार लगातार 8 सुपर 10 (10 या उससे अधिक रेड पॉइंट एक मैच में) कर चुके हैं, जो प्रो कबड्डी में रेकॉर्ड है। इस 19 वर्षीय युवा रेडर की बदौलत ही दबंग दिल्ली पॉइंट टेबल में टॉप पर है। पवन कुमार सेहरावत सेहरावत ने पिछले सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया था। इस सीजन में उन्होंने बेंगलुरु बुल्स के साथ अच्छी शुरुआत की है। टीम में कप्तान रोहित कुमार भी हैं, जिनकी वजह से टीम प्रभावी नजर आ रही है। राहुल चौधरी: द शोमैन राहुल को कंसिस्टेंट प्लेयर माने जाते हैं। वह ऐसे रेडर माने जाते हैं जो कभी भी मैच पलट सकता है। उनके रहने से तमिल थलाइवाज की उम्मीदें कायम हैं। हालांकि, टीम फिलहाल 9वें स्थान पर है। फजल 'सुल्तान' अत्राचली अत्राचली में मौजूदा बेस्ट विदेशी खिलाड़ी माने जाते हैं। यू मुंबा की कप्तानी कर रहे फजल तकनीकी रूप से सबसे मजबूत रेडर माने जाते हैं। उनके टीम में होने से मुंबा की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं। सिद्धार्थ देसाई देसाई स्पेशल टैलंट माने जाते हैं। इस युवा ने पिछले सीजन में पीकेएल में डेब्यू किया था, जल्द ही वह टीम के स्टार बन गए। फिलहाल वह तेलगु टाइटंस टीम की उम्मीदों को पंख लगा रहे हैं। ये हैं पीकेएल के नए हीरोज संदीप धूल (जयपुर पिंक पैंथर्स) यह सीजन हमारे लिए अब तक शानदार रहा है, जो सुखद अहसास दिलाता है। मैं अपनी कमजोरी को मजबूती में बदलने के लिए कठिन परिश्रम कर रहा हूं। सुमित (यूपी योद्धा) रक्षापंक्ति जबरदस्त काम कर रही है। पूरी टीम बहुत अच्छा कर रही है, जो हमारी स्ट्रेंथ है। नबीबक्श (बंगाल वॉरियर्स) सीजन का पहला हाफ मेरे लिया अच्छा रहा है। पॉइंट टेबल में टॉप की 6 टीमों में शामिल होना शानदार है। लगभग सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और दूसरा हाफ कठिन होने वाला है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30Q6eXE
प्रो कबड्डी लीग: जानें पहले हाफ में क्या क्या रहा खास प्रो कबड्डी लीग: जानें पहले हाफ में क्या क्या रहा खास Reviewed by Ajay Sharma on August 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.