जडेजा के प्रदर्शन से खुश गांगुली ने कही यह बात

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की तारीफ की है। गांगुली ने कहा है कि टीम से अंदर बाहर होते रहने के बावजूद जडेजा ने आत्मविश्वास कायम रखा। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में लिखा कि वह जडेजा टीम का नियमित हिस्सा नहीं रहे हैं। वनडे हो या टेस्ट, वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शानदार पारी खेली। पहले टेस्ट में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। गांगुली ने कहा कि जब भारत को जरूरत थी तब जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया। गांगुली ने कहा कि भारत ने वेस्ट इंडीज पर अपना दबदबा कायम रखा है। उन्होंने लिखा कि टीम इंडिया के पास सीरीज में सफाए का अवसर है। उन्होंने लिखा अगर भारतीय टीम ऐसा कर पाती है तो यह वाकई कमाल की बात होगी चूंकि उसने खेल के तीनों प्रारूपों में मेजबान टीम को मात दी है। भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ में उन्होंने लिखा कि टी20 और वनडे सीरीज के बाद टेस्ट की कहानी भी ऐसी ही रही है। भारतीय तेज गेंदबाजों को ऐसी टीम के मैदानों पर जाकर शानदार खेल करते हुए देखना वाकई अच्छा लगता है, जो खुद वर्ल्ड क्लास पेसर्स के लिए मशहूर है। उन्होने जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा कि बुमराह अब काफी वक्त से भारत के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। लेकिन साथ ही मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को भी अच्छा प्रदर्शन करते देखना अच्छा लग रहा है। एक टेस्ट गेंदबाज के रूप में इशांत के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है और उनकी लाइन-लेंथ और पुरानी गेंद के साथ उनका वैरिएशन उन्हें काफी प्रभावी बनाता है। गांगुली ने रहाणे की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा कि रहाणे को रन बनाते देखना अच्छा लगा। मुझे उम्मीद है कि पहले टेस्ट में अपने प्रदर्शन से वह खुश होंगे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2HvLtsD
जडेजा के प्रदर्शन से खुश गांगुली ने कही यह बात जडेजा के प्रदर्शन से खुश गांगुली ने कही यह बात Reviewed by Ajay Sharma on August 28, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.