INDvsWI: 95 मिनट 0 रन- इस अनचाहे क्लब में शामिल हुए कमिंस

नई दिल्ली भारत और वेस्ट इंडीज के खिलाफ एंटीगा में खेले जा रहे पहले टेस्ट में विंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 222 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को मेजबान टीम पर 75 रन की बढ़त हासिल हुई। इस बीच 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे क्रिकेट के एक अनचाहे क्लब में शामिल हो गए हैं। विंडीज के लिए 95 मिनट तक क्रीज पर खड़े रहने वाले कमिंस ने इस दौरान 45 गेंदों का सामना किया लेकिन अपनी इस पारी में वह अपना खाता नहीं खोल पाए। क्रिकेट इतिहास में समय के हिसाब से यह दूरी सबसे लंबी पारी है, जिसमें कोई बल्लेबाज अपना खाता खोले बगैर पविलियन लौटा हो। देखें, 45 बॉल खेलकर 0 रन बनाने वाले मिगुएल कमिंग ने शनिवार को कप्तान जेसन होल्डर के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 41 रन की उपयोगी साझेदारी भी निभाई। लेकिन इस दौरान वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी पर आए कमिंस ने पूरे 95 मिनट का समय क्रीज पर बिताया था। पढ़ें- क्रिकेट के इस अनचाहे क्लब में नंबर 1 पर न्यू जीलैंड के खिलाड़ी ज्योफ अलॉट का नाम है, जिन्होंने साल 1999 में ऑकलैंड टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 मिनट तक का समय क्रीज पर बिताया था लेकिन वह भी अपना खाता नहीं खोल पाए थे। एंटीगा टेस्ट में अब तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी खेल रही है और अब तक उसने 3 विकेट गंवाकर 185 रन जोड़ लिए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान विराट कोहली (51*) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (53*) रन सुरक्षित पविलियन लौटे। भारत के पास अब 260 रनों की बढ़त है, जबकि इस मैच में अभी दो दिन का खेल बाकी है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Zmy2Bm
INDvsWI: 95 मिनट 0 रन- इस अनचाहे क्लब में शामिल हुए कमिंस INDvsWI: 95 मिनट 0 रन- इस अनचाहे क्लब में शामिल हुए कमिंस Reviewed by Ajay Sharma on August 25, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.