नई दिल्लीजम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान में अब नेताओं के बाद खिलाड़ी भी प्रॉपेगैंडा फैलाने में जुट गए हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कश्मीर को लेकर ट्वीट करते हुए जनता से अपील की है कि वे 'कश्मीर आवर' से जुड़ें। आफरीदी ने ट्वीट किया कि वे जुमे पर दोपहर 12 बजे मजार-ए-कैद में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कश्मीरी लोगों के प्रति हमदर्दी जताने के लिए अन्य लोगों से भी शामिल होने की अपील की। यही नहीं शाहिद आफरीदी ने कथित तौर पर भारत की फायरिंग में पीओके में मारे गए एक शख्स के घर का दौरान करने की भी बात कही है। शाहिद आफरीदी ने कहा कि जल्दी ही वह एलओसी का दौरा करेंगे। यही नहीं पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने भी ट्विटर पर कहा है कि वह उन उन लोगों के साथ हैं, जो एलओसी का दौरा करने वाले हैं। यही नहीं मियांदाद ने विडियो जारी कर कहा है कि हम वहां जाएंगे और शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। मियांदाद ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान अपने हर मसले को शांति के साथ निपटाएं। इस बीत पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी पीएम इमरान खान का बयान दोहराते हुए कहा है कि वह इस मसले को संयुक्त राष्ट्र आमसभा में उठाएंगे। कुरैशी ने कहा कि वह यूएन की आमसभा में मौजूद रहेंगे और कश्मीर के मसले को उठाएंगे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2zsDHv6
पाक खिलाड़ी भी प्रॉपेगैंडे से जुड़े, LoC जाएंगे आफरीदी
Reviewed by Ajay Sharma
on
August 28, 2019
Rating:
No comments: