US Open: जोकोविच, फेडरर, सेरेना प्री-क्वॉर्टर फाइनल में

न्यूयॉर्क गत चैंपियन और ने अमेरिकी ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के अंतिम 16 में प्रवेश किया जबकि केई निशिकोरी बाहर हो गए और महिला वर्ग में भी प्री क्वॉर्टर में पहुंच गई। पिछले पांच ग्रैंड स्लैम में से चार अपने नाम करने वाले शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी जोकोविच को दूसरे दौर में कंधे के दर्द ने काफी परेशान किया था, लेकिन तीसरे दौर के मुकाबले में उन्हें इतनी परेशानी नहीं हुई। उन्होंने शुक्रवार को 111वीं रैंकिंग के अमेरकी खिलाड़ी डेनिस कुडला को 6-3 6-4 6-2 से मात दी। 16 ग्रैंड स्लैम जीत चुके 32 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी का सामना अब रविवार को तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टान वावरिंका से होगा। स्विट्जरलैंड के इस 23वें वरीय खिलाड़ी ने इटली के पाओलो लोरेंजी को 6-4 7-6 7-6 से मात दी। तीन अमेरिकी ओपन ट्राफियां जीत चुके जोकोविच का वावरिंका के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 19-5 है लेकिन 2016 अमेरिकी ओपन फाइनल के बाद से दोनों के बीच भिड़ंत नहीं हुई जिसमें वावरिंका ने जोकोविच को मात दी थी। फेडरर का अभियान भी जारी पांच बार के चैंपियन फेडरर ने ब्रिटेन डॉन इवांस पर महज 80 मिनट में 6-2, 6-2, 6-1 से आसान जीत दर्ज की। पिछले दो मुकाबलों में उन्होंने अपना पहला सेट गंवाया था जिससे 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैपियन ने इस मैच में शुरू से मजबूत शुरुआत की और 48 विनर जमाए। फेडरर का सामना अब बेल्जियम के 15वें वरीय डेविड गोफिन से होगा। जापान के सातवें वरीय निशिकोरी को ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनॉर ने 6-2 6-4 2-6 6-3 से हराया और अब उनका सामना बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा। सेरेना विलयम्स की आसान जीत महिलाओं के वर्ग में सेरेना ने चेक गणराज्य की 44वीं रैंकिंग की खिलाड़ी कैरोलिना मुचोवा को 74 मिनट में 6-3 6-2 से शिकस्त दी। चौबीसवां करियर ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करके मार्गरेट कोर्ट के रेकॉर्ड की बराबरी की कोशिश में जुटीं सेरेना का सामना अब क्रोएशिया की 22वीं वरीय पेत्रा मार्टिच से होगा। अपने पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना देख रही चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने ट्यूनीशिया के ओन्स जाबेउर को 6-1, 4-6, 6-4 से हराकर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की की। मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन एशले बार्टी ने भी अगले दौर में जगह सुनिश्चित की। उन्होंने यूनान की 30वीं वरीय मारिया सकारी को 7-5 6-3 से शिकस्त दी। क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए प्लिस्कोवा का सामना ब्रिटेन की 16वीं वरीयता प्राप्त योहाना कोंटा से होगा जबकि बार्टी की भिड़ंत चीन की 18वीं वरीय वांग कियांग से होगी। एएफपी नमितानमिता


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2MMI9O2
US Open: जोकोविच, फेडरर, सेरेना प्री-क्वॉर्टर फाइनल में US Open: जोकोविच, फेडरर, सेरेना प्री-क्वॉर्टर फाइनल में Reviewed by Ajay Sharma on August 31, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.