मिताली राज ने टी-20 इंटरनैशनल से लिया संन्यास

नई दिल्ली की दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान ने टी-20 इंटरनैशनल से किया है। 36 साल की मिताली ने 89 टी-20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 2,364 रन बनाए हैं जो इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा है। टी-20 इंटरनैशनल से संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि अब वह ओडीआई पर फोकस करेंगी और 2021 वर्ल्ड कप की तैयारियों में अपनी ऊर्जा लगाएंगी। मिताली ने 32 टी-20 इंटरनैशनल मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया। इनमें 2012, 2014 और 2016 के वर्ल्ड कप भी शामिल हैं। वह 2006 में भारत की पहली टी-20 कैप्टन बनी थीं। मिताली ने इसी साल 9 मार्च को गुवाहाटी में अपना आखिरी टी-20 इंटरनैशनल मैच खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए उस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली थी। टी-20 से संन्यास के बाद अब वह वनडे पर ध्यान केंद्रित करेंगी। मिताली ने कहा, '2006 से टी-20 इंटरनैशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैं टी-20 इंटरनैशनल से रिटायर होना चाहती हूं ताकि मैं 2021 के वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में अपनी ऊर्जा लगा सकूं।' मिताली ने कहा, 'देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना रहा है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। मैं बीसीसीआई को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं और भारतीय टी-20 महिला टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज के लिए शुभकामनाएं देती हूं।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34lnSEP
मिताली राज ने टी-20 इंटरनैशनल से लिया संन्यास मिताली राज ने टी-20 इंटरनैशनल से लिया संन्यास Reviewed by Ajay Sharma on September 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.