फिर कोच नहीं बने तो सिलेक्टर्स से उलझे संजय बांगड़, BCCI नाराज

के. श्रीनिवास राव, मुंबई भारत का वेस्ट इंडीज दौरा समाप्त हो गया और इस बीच टीम इंडिया का नया कोचिंग स्टाफ भी तय हो गया है। रवि शास्त्री के हाथ एक बार फिर मुख्य कोच की कमान आई है। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम की लचर बैटिंग गाज बैटिंग कोच पर गिरी है और उन्होंने भारतीय टीम में संजय बांगड़ की छुट्टी कर दी गई है। इससे नाराज बांगड़ ने वेस्ट इंडीज दौरे पर सिलेक्टर के रूम में जबरन एंट्री कर अपने मन भड़ास निकाली है। बांगड़ बीते 5 साल से टीम इंडिया के बैटिंग कोच थे। लेकिन वर्ल्ड कप के बाद मुख्य कोच के सहयोगी स्टाफ के रूप में उन पर भरोसा नहीं जताया गया। अब खबर है कि वेस्ट इंडीज दौरे के दौरान जब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के नेतृत्व में राष्ट्रीय चयनसमिति मुख्य कोच के लिए सहयोगी स्टाफ के चयन के लिए इंटरव्यू कर रही थी, तब बांगड़ राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूम में जबरदस्ती घुस आए। खुद को बैटिंग कोच के रूप में हटाए जाने नाराज बांगड़ ने गांधी पर जमकर भड़ास निकाली। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है। सूत्र ने बताया, 'बांगड़ देर शाम (चयन समिति करीब दो सप्ताह पहले जब इंटरव्यू ले रही थी) देवांग गांधी के कमरे की ओर गए और वहां दरवाजा खटखटाया। वह चाहते थे कि सिलेक्टर्स इस बात को समझें कि बीते 5 सालों से वह टीम के साथ हैं और खिलाड़ियों को अच्छे से समझते हैं तो ऐसे में उन्हें बैटिंग कोच के पद से हटाने का फैसला उल्टा पड़ सकता है। बांगड़ की नजर में बैटिंग कोच बदलने की कोई जरूरत नहीं है।' खबर है कि बांगड़ ने यह भी कहा कि अगर सिलेक्टर्स उन्हें भारतीय बैटिंग कोच के रूप में फिट नहीं मानते तो फिर उन्हें नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में कहीं शामिल किया जाना चाहिए। इस सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि टीम इंडिया के सपॉर्ट स्टाफ को तय करना टीम का काम नहीं है। यह सिलेक्टर्स का 'निर्णय'होगा। सूत्र ने बताया, 'एनसीए में नियुक्ति करना का काम नहीं है। बोर्ड बांगड़ के इस व्यवहार से बेहद नाराज है। बांगड़ से जुड़ी ऐसी कई घटनाओं प्रशासनिक समिति (CoA) के ध्यान में लाए गए हैं।' इस बीच खबर है कि बीसीसीआई की ओर से बुधवार को यह साफ कर दिया गया है कि अगर टीम मैनेजर या हेड कोच रवि शास्त्री संजय बांगड़ के खराब व्यवहार को अपनी रिपोर्ट में बताते हैं, तो बोर्ड उनके इस व्यवहार पर जवाब मांगेगा। बहरहाल चयन समिति ने संजय बांगड़ की जगह टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम राठौड़ को भारतीय टीम के बैटिंग कोच के रूप में चुना है, जबकि भरत अरुण (बोलिंग कोच) और आर. श्रीधर (फील्डिंग कोच) को बरकरार रखा है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2zPKnDA
फिर कोच नहीं बने तो सिलेक्टर्स से उलझे संजय बांगड़, BCCI नाराज फिर कोच नहीं बने तो सिलेक्टर्स से उलझे संजय बांगड़, BCCI नाराज Reviewed by Ajay Sharma on September 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.