नवंबर में टेस्ट पदार्पण करेंगे अंपायर नितिन मेनन

नई दिल्ली भारत के अंपायर अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच देहरादून में 27 नवंबर से शुरू हो रहे मैच में अपना टेस्ट पदार्पण करेंगे। नितिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमित ओवरों में पहले से ही अंपायरिंग कर रहे हैं। लेकिन टेस्ट में यह पहला मौका होगा जब वह अंपायर होंगे। नितिन के पिता नरेंद्र मेनन भी अंतरराष्ट्रीय अंपायर रह चुके हैं। नितिन 2005 में पहली बार मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के अंपायर पैनल में आए थे। उन्होंने अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 और लिस्ट-A मैचों में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 2006 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अंपायरिंग संबंधी सभी टेस्ट पास कर लिए थे और 2007-08 में घरेलू सीजन में पदार्पण किया था। उन्होंने अभी तक 57 प्रथम श्रेणी, 22 वनडे और 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा 40 आईपीएल मैचों में अंपायरिंग की है। नितिन ने कहा, 'मेरे आसानी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आने का एक कारण बीसीसीआई के घरेलू ढांचे में मौजूद प्रतिस्पर्धी और पेशेवर माहौल है।' उन्होंने कहा, 'मेरे ऊपर जो विश्वास दिखाया गया मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। मैं टेस्ट में मिलने वाली नई चुनौती के लिए तैयार हूं।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2lna3DI
नवंबर में टेस्ट पदार्पण करेंगे अंपायर नितिन मेनन नवंबर में टेस्ट पदार्पण करेंगे अंपायर नितिन मेनन Reviewed by Ajay Sharma on September 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.