'हैटट्रिक के लिए हमेशा विराट के ऋणी रहेंगे बुमराह'

नई दिल्ली का मानना है कि हमेशा विराट कोहली के ऋणी रहेंगे, जिनकी बदौलत उन्हें हैटट्रिक मिली जैसे वह 18 साल पहले अविश्वसनीय कैच के लिए सदगोपन रमेश के आभारी हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पहली हैटट्रिक बनाने वाले हरभजन ने बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ की जो यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे (इरफान पठान दूसरे) गेंदबाज बने। वर्ष 2001 में हरभजन ने ताकतवर ऑस्ट्रेलिया (रिकी पॉन्टिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न) के खलाफ हैटट्रिक ली थी। शनिवार को बुमराह ने लगातार तीन गेंदों में डेरेन ब्रावो, समारा ब्रुक्स और रोस्टन चेज के विकेट लिए। हरभजन ने रविवार को कहा, ‘इस हैटट्रिक का श्रेय बुमराह के साथ विराट को भी जाता है। गेंदबाज को नहीं लगा था कि बल्लेबाज आउट है लेकिन कप्तान को अंदर से लग रहा था कि वह आउट है। अगर विराट डीआरएस नहीं लेते तो क्या होता? कप्तान का यह फैसला बेहतरीन था जिसकी वजह से वह शानदार प्रयास कर सका।’ पढ़ें: रमेश को दिया हैटट्रिक का श्रेय हरभजन को अब भी लगता है कि रमेश के शानदार प्रयास के बिना वह यह इतिहास नहीं बना सकते थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है जब मैंने दादा (सौरभ गांगुली) के साथ चर्चा करने के बाद गेंदबाजी की। सच कहूं तो रमेश उस टीम में इतना फुर्तीले नहीं थे। फिर भी फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर उन्होंने शानदार कैच लपका तो मैंने उन्हें कहा था, ‘दोस्त मेरी हैटट्रिक तुम्हारी बदौलत मिली’।’ द्रविड़ का जश्न देखने लायक था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 711 विकेट चटकाने वाले हरभजन ने कहा, ‘इसलिए मेरा मानना है कि कुछ चीजें एक साथ होती हैं तो ऐसा ही कुछ होता है। तब यह रमेश का शानदार कैच था और अब यह विराट का फैसला रहा।’ हरभजन ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने जिस तरह इस हैटट्रिक का लुत्फ उठाया तो वह हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने राहुल को इतना उत्साहित कभी नहीं देखा था, वह खुशी से उछल रहे थे। शायद, उन्हें भी नहीं लगा था कि रमेश इस तरह का कैच लपक सकते थे।’ भारतीय टीम भाग्यशाली है कि टीम में बुमराह हैं वह मानते हैं कि भारतीय क्रिकेट भाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह जैसा गेंदबाज है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट भाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह जैसा मैच विजेता है। हैटट्रिक से उसकी महानता बढ़ेगी है, बिना इसके भी वह शानदार गेंदबाज है। पिछले मैच में सात ओवर में पांच विकेट और इस मैच में 9 ओवर में छह विकेट। आप इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते। वह नायाब हीरा है।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30QftXw
'हैटट्रिक के लिए हमेशा विराट के ऋणी रहेंगे बुमराह' 'हैटट्रिक के लिए हमेशा विराट के ऋणी रहेंगे बुमराह' Reviewed by Ajay Sharma on September 01, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.