बुमराह यूं ही नहीं हैं सबसे खतरनाक गेंदबाज, देखें आंकड़े

नई दिल्ली उन्हें टी-20 स्पेशलिस्ट और सीमित ओवरों का सरताज कहा जाता था लेकिन आज उनका कप्तान उन्हें दुनिया का सबसे मुकम्मल गेंदबाज कहता है। अबतक महज 12 टेस्ट खेलने वाला यह खिलाड़ी इस फॉर्मेट की रैंकिंग में तीसरे नंबर का गेंदबाज है। 5 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट का करिश्मा कर चुका है। एक हैट-ट्रिक भी ले चुका है। अपने देश के लिए सबसे तेज विकेटों की फिफ्टी बना चुका है। अबतक आप समझ ही गए होंगे कि यह नायाब गेंदबाज है कौन। ...यहां बात गेंदबाजी के फलक पर धूमकेतु बनकर छाने वाले भारत के इसी पेस सेंसेशन की हो रही हैं। यह उनका दमदार प्रदर्शन ही है कि कप्तान कोहली उन्हें अपनी टीम में होने को अपनी खुशकिस्मती मानते हैं। आइए, नजर डालते हैं उन आंकड़ों पर जो बुमराह को बनाते हैं भारत ही नहीं, दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज। भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर भारत की जीत और बुमराह 5 जनवरी 2018 यानी साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह के टेस्ट डेब्यू के बाद भारत ने उपमहाद्वीप के बाहर कुल 14 टेस्ट खेले, जिनमें से 6 में जीत दर्ज की। 7 में हार और एक मुकाबला ड्रॉ रहा। कभी 'घर का शेर' कहे जाने वाली टीम आज अगर किसी भी टीम को उसी के घर में हराने का माद्दा रख रही है तो इसके पीछे जसप्रीत बुमराह एक अहम फैक्टर हैं। भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर जिन 6 मैचों में भारत को जीत मिली, उनमें अकेले बुमराह ने 42 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 5 बार पारी में 5 विकेट या ज्यादा का करिश्मा किया। बुमराह ने विदेशी सरजमीं पर भारतीय तेज गेंदबाजी का नेतृत्व किया। उन्हें मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा का भी अच्छा साथ मिला। 2018 से सबकंटिनेंट के बाहर 6 जीत में मोहम्मद शमी ने 25 और इशांत शर्मा ने भी 24 विकेट झटके। 2018 से अबतक हुए सभी टेस्ट में भी बुमराह अव्वल जनवरी 2018 से अबतक भारत द्वारा खेले गए सभी टेस्ट मैचों में बुमराह ने ही सबसे ज्यादा विकेट झटके। 5 जनवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स टेस्ट से टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने उसके बाद से अबतक 12 मैच खेले हैं, जिनमें 62 विकेट लिए हैं। तब से अबतक खेले गए सभी टेस्ट मैचों में किसी भी भारतीय द्वारा झटके गए ये सबसे ज्यादा विकेट हैं। इस दौरान मोहम्मद शमी ने बुमराह से 3 टेस्ट ज्यादा खेलकर यानी 15 टेस्ट मैचों में 58 विकेट हासिल किए। इसी तरह इशांत शर्मा ने भी 13 टेस्ट मैचों में कुल 52 विकेट झटके। ऐसा करिश्मा जो अबतक किसी भी एशियाई गेंदबाज ने नहीं किया अबतक महज 12 टेस्ट खेलने वाले जसप्रीत बुमराह एशिया के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का करिश्मा कर चुके हैं। वेस्ट इंडीज में तो उन्होंने 2 बार इस करिश्मे को किया। इसके अलावा, वह भारत के इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने उपमहाद्वीप के बाहर किसी टेस्ट में जीत के दौरान पारी में विकेटों के पंजे लगाए हों। इस लिस्ट में भागवत चंद्रशेखर इकलौते भारतीय स्पिनर हैं, जिन्होंने 1971 से 1978 के बीच इस तरह का प्रदर्शन किया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2LsuhFg
बुमराह यूं ही नहीं हैं सबसे खतरनाक गेंदबाज, देखें आंकड़े बुमराह यूं ही नहीं हैं सबसे खतरनाक गेंदबाज, देखें आंकड़े Reviewed by Ajay Sharma on September 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.