विंडीज से विराट का खास नाता, हर बार कुछ खास

किंग्सटन (जमैका) की कप्तानी में भारत ने वेस्ट इंडीज को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 257 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। कोहली की कप्तानी में यह भारत की 28वीं टेस्ट जीत थी और इसके साथ ही वह भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान बन गए। वेस्ट इंडीज से विराट कोहली का खास नाता है। साल 2011 में कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक भी कैरिबियाई जमीन पर ठोका और अब भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने की उपलब्धि भी विराट को वेस्ट इंडीज में ही हासिल हुई है। भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानटेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान बनने के मामले में विराट ने अपने आदर्श कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा है। धोनी के बाद ही साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें टेस्ट टीम कमान सौंपी गई थी। कोहली ने बीते 5 सालों में महेंद्र सिंह धोनी के 27 जीत के पुराने रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। मौजूदा सीरीज का पहला मैच भारत ने 318 रनों से जीता था। पढे़ं- कैरिबियाई जमीन पर टेस्ट डेब्यूइससे पहले साल 2011 में कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। किंग्सटन में 20 से 23 जून (2011) को खेले गए इस मैच में भारत ने 63 रनों से जीत हासिल की थी। हालांकि कोहली इस मैच में बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे और पहली पारी में चार व दूसरी में 15 रनों की पारी ही खेल पाए थे। सीरीज में भी कोहली का प्रदर्शन खास नहीं रहा था तीन मैचों की इस सीरीज में उन्हंने सिर्फ 76 रन ही बनाए थे। उनका औसत 15.20 ही रहा था। पढ़ें- करियर का पहला दोहरा शतक2016 में कोहली अगली बार वेस्ट इंडीज दौरे पर पहुंचे। इस बार उनके हाथ में कमान थी। कोहली ने अपने टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी वेस्ट इंडीज में ही लगाई। कोहली ने नॉर्थ साउंड में 200 रनों की पारी खेली थी। पढ़ें: साल 2019- सबसे सफल कप्तान का तमगाकोहली तीसरी बार कैरेबियाई धरती पर टेस्ट सीरीज खेल रहे थे। इस बार उन्होंने 2 मैचों की सीरीज में कप्तान के रूप में जीत हासिल की। इन दो जीतों में कोहली ने दो रेकॉर्ड अपने नाम किए। पहला मैच जीतते ही वह विेदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए। उन्होंने सौरभ गांगुली (11) के रेकॉर्ड को तोड़ा और सीरीज का दूसरा मैच जीतते ही वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए। दोहरे शतक के बावजूद विंडीज में खास नहीं कोहली का प्रदर्शनहालांकि बल्ले से कोहली का प्रदर्शन कैरेबियाई धरती पर बहुत अच्छा नहीं रहा है। कोहली ने यहां खेले 9 टेस्ट मैचों में 463 रन बनाए हैं और सिर्फ एक शतक (200) लगाया है। उनका बल्लेबाजी औसत 35.61 रहा है। लेकिन इन कुछ खास उपलब्धियों ने वेस्ट इंडीज की धरती को उनके लिए खास यादगार बना दिया है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32r7q4a
विंडीज से विराट का खास नाता, हर बार कुछ खास विंडीज से विराट का खास नाता, हर बार कुछ खास Reviewed by Ajay Sharma on September 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.