यह मेरी शुरुआत, अभी बहुत सीखना है: बुमराह

किंग्सटन (जमैका) भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने कहा है कि उनके टेस्ट करियर की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। लेकिन अभी भी काफी कुछ सीखना बाकी है। बुमराह ने सबिना पार्क में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन (शनिवार को) हैटट्रिक ली थी और विंडीज को पहली पारी में 117 रनों पर ढेर करने में अहम योगदान दिया। पहली पारी में बुमराह ने कुल 6 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में अभी उन्हें अपना खाता खोलना बाकी है। मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने के बाद बुमराह ने कहा, 'अगर हम मैच जीत जाते हैं और मुझे विकेट नहीं मिलते हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी। मेरा उद्देश्य टीम की सफलता में योगदान देना है। मैं विकेट लेकर, दबाव बनाकर, जिस तरह से भी हो सकेगा अपना योगदान दूंगा। मैं इसी तरह आगे बढ़ता हूं।' बुमराह ने अभी तक सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 61 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने अभी सिर्फ 11-12 मैच खेले हैं। मैं काफी कुछ सीख रहा हूं और आने वाले दिनों में मुझे काफी कुछ सीखना बाकी है। मुझे भारत में मैच खेलने हैं।' टेस्ट में भारत के लिए हैटट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने बुमराह ने कहा, 'मुझे टेस्ट करियर की शुरुआत अच्छी मिली है, लेकिन मैं जितना अनुभव ले सकता हूं, लेकर रहूंगा और अपने ऊपर काम करूंगा जो मुझे बेहतर करने में मेरी मदद करेगा।' अभी तक इस सीरीज में 12 विकेट ले चुके बुमराह ने कहा, 'मैंने इंग्लैंड में काफी क्रिकेट खेली है। वहां हमने ड्यूक गेंद से गेंदबाजी की है। ड्यूक गेंद से काफी मूवमेंट मिलता है तो आपका आउट स्विंग या इन स्विंग करने में काफी आत्मविश्वास बढ़ता है। उस अनुभव से मुझे मदद मिली है।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2jPKE54
यह मेरी शुरुआत, अभी बहुत सीखना है: बुमराह यह मेरी शुरुआत, अभी बहुत सीखना है: बुमराह Reviewed by Ajay Sharma on September 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.