पेस के आगे विंडीज फिर बेहाल, भारत की जीत पक्की!

नई दिल्लीभारतीय टीम दूसरे टेस्ट में भी जीत दर्ज करते दिख रही है। उसने दूसरी पारी 4 विकेट पर 168 रन के स्कोर घोषित की, जिससे मेजबान वेस्ट इंडीज को 468 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है। जवाब में बैटिंग करने उतरी विंडीज टीम एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजी के आगे असहाय नजर आई और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 45 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। शमराह ब्रूक्स (4*) और डैरेन ब्रावो (18*) नाबाद लौटे। वह अब भी लक्ष्य से 423 रन दूर है। दूसरी पारी में विशाल लक्ष्य के आगे विंडीज टीम दबाव में आ गई। ओपनर क्रैग ब्रैथवेट (3) के रूप में उसे पहला झटका लगा। उन्हें इशांत ने ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराया। उसे दूसरा झटका मोहम्मद शमी ने दिया। उन्होंने जॉन कैंपबेल (16) को कप्तान कोहली के हाथों कैच आउट कराया। भारत ने पहली पारी में वेस्ट इंडीज को 117 रन पर समेटने के बावजूद फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया। पहली पारी में 416 रन बनाने वाले भारत को पहली पारी के आधार पर 299 रन की बढ़त हासिल हुई थी। पढ़ें: भारत की दूसरी पारीइससे पहले कप्तान ने वेस्ट इंडीज को फॉलोऑन नहीं देकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन रोच (12 रन पर 3 विकेट) ने एक के बाद एक 3 झटके देते हुए टीम की शुरुआत खराब कर दी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अग्रवाल (4) और राहुल की सलामी जोड़ी एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में नकाम रही। अग्रवाल ने जेसन होल्डर पर चौके के साथ खाता खोला, लेकिन रोच की गेंद पर पगबाधा हो गए। अग्रवाल ने डीआएस का सहारा लिया, लेकिन टीवी रीप्ले में अंपायर कॉल आने के कारण उन्हें पविलियन लौटना पड़ा। पढ़ें: कोहली नहीं खोल सके खाताइसके बाद रोच और राहकीम कोर्नवाल ने भारत की रन गति पर अंकुश लगाया। रोच ने इसका फायदा उठाते हुए 21वें ओवर में राहुल (6) और फिर कोहली (0) को लगातार गेंदों पर विकेटकीपर हैमिल्टन के हाथों कैच करा दिया। राहुल ने 63 गेंद की अपनी पारी में एक चौका मारा। पुजारा भी 66 गेंद में 27 रन बनाने के बाद वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (नौ रन पर एक विकेट) की गेंद पर शमारा ब्रूक्स को तीसरी स्लिप में कैच दे बैठे, जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 57 रन हो गया। पढ़ें: हालांकि अजिंक्य रहाणे (64*) और पहली पारी के शतकवीर हनुमा विहारी (53*) ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को 4 विकेट पर 168 रन पर पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर विराट ने पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल (6), मयंक अग्रवाल (4), चेतेश्वर पुजारा (27) और कप्तान विराट कोहली (0) शामिल रहे। तीसरे दिन विंडीज की पहली पारीइससे पहले वेस्ट इंडीज ने दिन की शुरुआत 7 विकेट पर 87 रन से की और भारत ने 75 मिनट में 14.1 ओवर में मेजबान टीम के बाकी तीन बल्लेबाजों को भी आउट कर दिया। वेस्ट इंडीज ने इस दौरान 30 रन जोड़े और स्कोर 117 रन तक पहुंचाया। जसप्रीत बुमराह ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 27 रन देकर छह विकेट चटकाए, लेकिन उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। मोहम्मद शमी (34 रन पर दो विकेट), रविंद्र जडेजा (19 रन पर एक विकेट) और इशांत शर्मा (24 रन पर एक विकेट) ने सुबह एक-एक विकेट हासिल किया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30Qt2Gv
पेस के आगे विंडीज फिर बेहाल, भारत की जीत पक्की! पेस के आगे विंडीज फिर बेहाल, भारत की जीत पक्की! Reviewed by Ajay Sharma on September 01, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.