देखें: विपक्षी को रोता देख छलके ओसाका के आसूं

न्यू यॉर्क में उस वक्त माहौल थोड़ा गमगीन हो गया, जब दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस स्टार से हारने के बाद कोको गौफ रोने लगीं। महज 15 वर्षीय की उम्र में ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर में पहुंचने का कारनाम करने वाली कोको को गत चैंपियन नाओमी ओसाका से एकतरफा हार मिली। ओसाका ने 65 मिनट तक चले मुकाबले में कोको को 6-3, 6-0 से मात दी। हारने के बाद कोको रोने लगीं तो जापानी स्टार ने भी मिसाल पेश की और प्रतिद्वंद्वी को जाकर गले लगाकर सांत्वना दी। गौफ को संभालने के बाद खुद भी रोने लगीं ओसाका ओसाका ने कहा, ‘जब मैंने उससे हाथ मिलाया तो मैंने देखा कि उनके आंसू आ रहे थे। वह इतनी छोटी भी हैं। मैं चाहती थी कि उन्हें महसूस कराऊं कि उन्हें सिर ऊंचाकर कोर्ट से जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने इतनी छोटी उम्र में यहां तक जगह बनाई है।’ बात यहीं खत्म नहीं हुई। मैच के बाद एंकर नाओमी से सवाल पूछ रही थी तो वह खुद भी इमोशनल हो गईं और खुद भी रोने लगीं। अब ओसाका का सामना स्विट्जरलैंड की 13वीं वरीय बेलिंडा बेनसिच से होगा, जिन्हें एनेट कोंटावेट के बीमार होने के कारण वॉकओवर मिला। नाओमी की खेल भावना की फैन्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा-आपकी खेल भावना को सलाम... आपने जो किया वह बहुत कम लोग करते हैं। दूसरी ओर, एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें महान ह्यूमन बीइंग करार दिया। सेरेना-जोकोविच ने की तारीफ23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स ने कोको के बारे में बात करते हुए ‘महिला टेनिस का भविष्य’ करार दिया, जबकि नोवाक जोकोविच ने उन्हें ‘नई सुपरस्टार’ कहा। बता दें कि 1996 में अन्ना कोर्निकोवा के बाद यहां तीसरे दौर में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनीं। नडाल की आसान जीततीन बार के चैंपियन नडाल ने 170वीं रैंकिंग के दक्षिण कोरियाई क्वॉलिफायर चुंग हियोन को 6-3, 6-4, 6-2 से मात दी और क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए स्पेन इस दूसरे वरीय खिलाड़ी का सामना 2014 के चैंपियन मारिन सिलिच से होगा जिन्होंने जॉन इस्नर को चार सेट तक चले मुकाबले में पराजित किया। छठे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने एलिजाज बेडेने को 6-7, 7-6, 6-3, 7-6 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। 2017 के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाले आंद्रे रूबलेव ने निक किर्गियोस को तीन सेट तक चले मुकाबले में मात दी जबकि 13वें वरीय गेल मोंफिल्स ने पांच सेट में डेनिस शापोवालोव को हराया। कैरोलिन वोज्नियाकी हारीं महिलाओं में कनाडा की युवा 15वीं वरीयता प्राप्त बियांका एंद्रेस्कू ने दो बार की अमेरिकी ओपन उप विजेता कैरोलिन वोज्नियाकी को 6-4 6-4 से शिकस्त दी। अमेरिका की क्वॉलिफायर टेलर टाउनसेंड ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पहली बार ग्रैंड स्लैम के अंतिम 16 में जगह सुनिश्चित की। 116वीं रैंकिंग की टेलर ने मौजूदा विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप का सफर समाप्त करने के बाद एक अन्य रोमानियाई खिलाड़ी सोराना सिरस्टी को 7-5 6-2 से मात दी। (भाषा इनपुट के साथ)


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Zzkbvz
देखें: विपक्षी को रोता देख छलके ओसाका के आसूं देखें: विपक्षी को रोता देख छलके ओसाका के आसूं Reviewed by Ajay Sharma on September 01, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.