US ओपन में सेरेना की 100वीं जीत, सेमी में पहुंची

न्यू यॉर्क छह बार की चैंपियन ने यहां आर्थर एश स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ने मंगलवार रात हुए मैच में चीन की युवा खिलाड़ी क्विांग वांग को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से करारी शिकस्त दी। 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना ने यह मैच जीतने के लिए केवल 44 मिनट का समय लिया। साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम में सेरेना की यह 100वीं जीत है। मैच के बाद उन्होंने कहा, 'मेरे मन में यह कभी नहीं आया था कि मैं 100 मैच जीत पाऊंगी।' सेरेना ने इस मैच में बेहद दमदार प्रदर्शन किया और विपक्षी खिलाड़ी को कोई मौका न देते हुए केवल 15 अंक गंवाए। दूसरे सेट में चीनी खिलाड़ी केवल 4 अंक ही जीत सकी। सेरेना ने कुल 25 विनर दागे जबकि वांग एक भी विनर नहीं लगा पाई। वह केवल छठा गेम जीत पाई। वांग ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उलटफेर करते हुए मौजूदा फ्रेंच ओपन चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर-2 एश्ले बार्टी को मात दी थी। सेरेना सेमीफाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना से गुरुवार को भिड़ेगी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Utb76l
US ओपन में सेरेना की 100वीं जीत, सेमी में पहुंची US ओपन में सेरेना की 100वीं जीत, सेमी में पहुंची Reviewed by Ajay Sharma on September 04, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.