US ओपन: फेडरर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर

न्यू यॉर्क में तब बड़ा उलटफेर हुआ जब वर्ल्ड रैंकिंग में 78वें नंबर के खिलाड़ी ने 20 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन पर सनसनीखेज जीत दर्ज की। बुल्गारिया के 28 साल के ने क्वॉर्टर फाइनल में फेडरर को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला डैनिल मेदवेदेव से होगा। इससे पहले फेडरर के खिलाफ खेले गए सभी 7 मुकाबलों में डिमिट्रोव को शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन मंगलवार (भारतीय समयानुसार बुधवार) को उनका दिन था। डिमिट्रोव ने वर्ल्ड नंबर 3 फेडरर को 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से मात देकर अंतिम-4 में जगह पक्की की। अब शुक्रवार को सेमी फाइनल में उनका मुकाबला दुनिया के 5वें नंबर के खिलाड़ी रूस के डैनिल मेदवेदेव से होगा। डिमिट्रोव पहली बार यूएस ओपन के सेमी में पहुंचे हैं। 5 बार के यूएस ओपन चैंपियन फेडरर के पास इस मैच में जीत हासिल कर इस टूर्नमेंट के सबसे उम्रदराज सेमीफाइनलिस्ट बनने का मौका था लेकिन वह चूक गए। इससे पहले 1991 में जिमी कोनोर्स ने 39 साल की उम्र में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2PJymuc
US ओपन: फेडरर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर US ओपन: फेडरर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर Reviewed by Ajay Sharma on September 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.