सचिन के खिलाफ मुकाबला हमेशा बड़ा होता था: ब्रेट ली

अमित कुमार, नई दिल्ली मैदान पर सचिन तेंडुलकर () और ब्रेट ली () का मुकाबला देखने वाला होता था। एक ओर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार तो दूसरी ओर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के मैच के रोमांच को इन दोनों का मुकाबला तड़का लगाता था। दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ अपने खेल को अलग स्तर पर ले जाना पड़ता था। जब सामने मुकाबला तगड़ा हो तो आपको अधिक मजबूत होकर खेलना पड़ता है और कुछ ऐसा ही इन दोनों के बीच होता था। हमारे सहयोगी टाइम्सऑफइंडिया डॉट कॉम के साथ खास बातचीत में ली ने भी माना वह इस 'महामुकाबले' का खूब लुत्फ उठाते थे। ली ने कहा, 'वनडे क्रिकेट में मेरा रेकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट से बेहतर है वह इसलिए कि मुझे लगता है कि वनडे में मुझे टेस्ट के मुकाबले अधिक मौके मिले। जब मैं अपनी पीक पर था और 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बोलिंग कर रहा था तो मैं 18 महीने तक 12वां खिलाड़ी रहा। 2005-06 में मैं ज्यादातर मुकाबले नहीं खेला। मुझे लगता है कि इसका असर मेरे टेस्ट करियर पर पड़ा। और मुझे लगता है कि मेरा गेंदबाजी का अंदाज एकदिवसीय क्रिकेट के ज्यादा माकूल था। और मुझे याद है कि सचिन तेंडुलकर को गेंदबाजी करने का मौका मुझे वाकई रोमांचित कर देता था।' ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा, 'सचिन को गेंदबाजी करने से पहले मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूं। आप अगर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के सामने उतरना चाहते हैं तो आपको भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे पाया क्योंकि सचिन ने मुझसे वह करवाया।' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन का प्रदर्शन भी काफी बेहतर नजर आता था। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 44.59 के औसत से रन बनाए। उन्होंने 71 एकदिवसीय मैचों की 70 पारियों में 3077 रन बनाए। इसमें नौ शतक, 15 अर्धशतक शामिल थे। वहीं टेस्ट में भी उन्होंने 39 मैचों (74 पारियों में ) में 3630 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 55 का रहा। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 शतक और 16 अर्धशतक जमाए। वहीं अगर ली की बात करें उन्होंने सचिन को 30 वनडे इंटरनैशनल में 9 बार आउट किया। वहीं टेस्ट में पांच बार उन्होंने मास्टर ब्लास्टर का विकेट लिया। ली ने कहा, 'मैं जानता हूं कि सचिन के खिलाफ मेरा रेकॉर्ड अच्छा है लेकिन जहां तक रन बनाने की बात है तो उन्होंने भी मेरे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके खिलाफ मुकाबला हमेशा बड़ा होता था। मुझे इस मुकाबले में हमेशा मजा आया।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33dRW7e
सचिन के खिलाफ मुकाबला हमेशा बड़ा होता था: ब्रेट ली सचिन के खिलाफ मुकाबला हमेशा बड़ा होता था: ब्रेट ली Reviewed by Ajay Sharma on July 31, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.