रोहित-मयंक नंबर दो बेस्ट ओपनिंग जोड़ी: चोपड़ा

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा () ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मौजूदा टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी करार दिया है। उन्होंने पिछले एक-दो साल में सलामी जोड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए यह आकलन किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट में सलामी जोड़ियों की भूमिका को लेकर चोपड़ा ने यह बात कही। चोपड़ा ने हालांकि माना कि पहले के मुकाबले आजकल टेस्ट ओपनर्स () का स्तर घटा है। इस दौरान उन्होंने बीते दौर की कुछ सफल सलामी जोड़ियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक दौर था जब हमारे पास दुनिया में बहुत अच्छी टेस्ट ओपनिंग जोड़ियां () हुआ करती थीं- गौतम गंभीर- वीरेंदर सहवाग, मैथ्यू हेडन-जस्टिन लैंगर, गॉर्डन ग्रीनिचर-डेसमंड हैंस, ऐलिस्टर कुक-ऐंड्रू स्ट्रॉस और ग्रीम स्मिथ-हर्शल गिब्स। चोपड़ा का मानना है कि मौजूदा दौर के सलामी बल्लेबाज मूविंग बॉल यानी स्विंग होती गेंदबाजी के सामने थोड़ा स्ट्रगल करते हैं। उन्होंने कहा, 'लेकिन आजकल के सलामी बल्लेबाज स्विंग होती गेंदबाजी के सामने थोड़ा असहज नजर आते हैं। नई गेंद से आप पर लगातार हमला किया जाता है और आपके पास इसका कोई जवाब नहीं होता।' दिल्ली के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोम सिब्ली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फिलहाल उन पर कोई फैसला लेना अभी जल्दबाजी होगी। चोपड़ा ने माना कि साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर और ऐडिन मार्करम (Dean Alger and Markram) पर निशाना साधा है। आकाश चोपड़ा ने कहा, 'वे काफी लंबे समय से साथ ओपनिंग कर रहे हैं। एल्गर ने भारत में कुछ रन बनाए हैं। इस जोड़ी का औसत 12.53 का रहा है, जो काफी खराब है। इनका सर्वोच्च स्कोर 56 का रहा है। मार्करम का अपना औसत 25.6 का है और एल्गर का 29.3 का। स्वाभाविक सी बात है जब उनका अपना बल्लेबाजी औसत कम है तो साझेदारी का औसत भी कम ही होगा।' वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के जो बर्न्स और डेविड वॉर्नर पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, 'इन्होंने हालांकि अच्छा का किया है। उनका पार्टनरशिप औसत 65.4 का है। वॉर्नर का बल्लेबाजी औसत 55 से अधिक है और बर्न्स 41.8 के औसत से रन बना रहे हैं। इसे बहुत बुरा नहीं कहा जा सकता। क्या इसे मौजूदा वक्त में बेस्ट कहा जा सकता है? वॉर्नर का भारत में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और बर्न्स जब आएंगे तब इसका आकलन किया जाएगा।' चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के टॉम लाथम और टॉम ब्लंडैल की जोड़ी को मौजूदा वक्त की बेस्ट ओपनिंग जोड़ी कहा। उन्होंने कहा कि इस जोड़ी का औसत 47.14 का है और उन्होंने घरेलू मैदानों पर काफी रन बनाए हैं। लाथम का औसत 52.9 का है और ब्लंडैल का 41.3 का। चोपड़ा ने इस जोड़ी को इसलिए बेस्ट कहा क्योंकि इन्होंने ज्यादातर रन मुश्किल हालात वाले घरेलू मैदानों पर बनाए हैं। खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3fe9Skr
रोहित-मयंक नंबर दो बेस्ट ओपनिंग जोड़ी: चोपड़ा रोहित-मयंक नंबर दो बेस्ट ओपनिंग जोड़ी: चोपड़ा Reviewed by Ajay Sharma on July 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.