महिला बिग बैश लीग: टीम ने तोड़ा नियम, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ठोका भारी-भरकम जुर्माना

सिडनीक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) टीम सिडनी सिक्सर्स पर टूर्नमेंट के नियमों का उल्लघंन करने के लिए 25,000 डॉलर (लगभग 19 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया जिसने टीम शीट में एक खिलाड़ी को शामिल कर दिया जबकि वह उसकी अधिकारिक टीम का हिस्सा नहीं थी। सिडनी सिक्सर्स ने शनिवार की रात मेलबर्न रेनेगाडेस के खिलाफ अपने मैच में तेज गेंदबाज हेले सिल्वर-होम्स को चुना। वह हाल में पैर की चोट से उबरकर लौटी हैं, लेकिन बिग बैश तकनीकी समिति ने उनकी वापसी को अभी तक मंजूरी नहीं दी थी। स्वीकृति के बिना सिल्वर-होम्स तकनीकी रूप से चयन के लिए अयोग्य थीं। उन्होंने सिक्सर्स की पारी में बल्लेबाजी नहीं की क्योंकि यह गलती दूसरी पारी में उनके मैदान पर उतरने से पहले ही पता कर ली गयी। सिक्सर्स ने गलती की सूचना दी, लेकिन फिर भी उस पर कड़ा जुर्माना लगाया गया। रविवार को जारी एक बयान में सीए के इंटीग्रिटी और सुरक्षा प्रमुख सीन कैरल ने कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने सभी टूर्नमेंट में सत्यनिष्ठा की महत्ता पर काफी जोर देता है जिसमें अपने खिलाड़ियों के अनुबंध के नियमों का अनुपालन करना भी शामिल है।' उन्होंने कहा, ‘सिडनी सिक्सर्स की ओर से किया गया उल्लघंन गंभीर प्रकृति का है और बीती रात के मैच के दौरान क्लब के इस काम से बुरा असर पड़ा। हम एलेन सुलिवान की निष्कर्षों का समर्थन करते हैं।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/392EXbi
महिला बिग बैश लीग: टीम ने तोड़ा नियम, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ठोका भारी-भरकम जुर्माना महिला बिग बैश लीग: टीम ने तोड़ा नियम, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ठोका भारी-भरकम जुर्माना Reviewed by Ajay Sharma on November 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.