...जब 2011 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच टाई हुआ था मैच

नई दिल्लीकई क्रिकेट फैंस को 27 फरवरी का दिन 2011 वर्ल्ड कप के कारण जरूर याद होगा। इस वर्ल्ड कप में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे मैच टाई रहा था। 27 फरवरी 2011 को बेंगलुरु में टूर्नमेंट का 11वां मुकाबला मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया लेकिन अंतिम गेंद तक चला यह मुकाबला टाई हो गया था। की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2011 में इतिहास रचते हुए वनडे वर्ल्ड कप जीता था। साल 1983 के बाद यह भारत की दूसरी ही वनडे वर्ल्ड कप जीत थी। 27 फरवरी 2011 को बेंगलुरु में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने सामनी थीं। इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस टॉस हार गए और भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिग्गज सचिन तेंडुलकर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा। सचिन ने 115 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 120 रनों की पारी खेली। गौतम गंभीर (51) और युवराज सिंह (58) ने भी अर्धशतक जड़े जिसके बाद भारत ने 49.5 ओवर में 338 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टिम ब्रेसनेन ने 5 विकेट झटके। 339 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने शुरुआत से ही तेज खेलने का फैसला किया। इंग्लैंड के कप्तान और ओपनर स्ट्रॉस ने 158 रन ठोक दिए। उन्होंने 145 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया। इयान बेल ने भी 69 रनों की शानदार पारी खेली। अंतिम ओवर में इंग्लैंड को 14 रन चाहिए थे और उनके पास सिर्फ दो विकेट बचे थे। पेसर मुनाफ पटेल को धोनी ने अंतिम ओवर के लिए गेंद थामी। शुरुआती दो गेंदों पर 3 रन मिले लेकिन तीसरी गेंद पर अजमल शहजाद ने छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर बाई से एक रन मिला और पांचवी गेंद पर ग्रीम स्वान ने दौड़कर 2 रन पूरे किए। अंतिम गेंद पर इंग्लैंड को जीत के लिए दो रन चाहिए थे लेकिन पटेल की सीधी गेंद पर स्वान सिंगल ही ले सके और इंग्लैंड ने मैच टाई करा दिया। इससे दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटना पड़ा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3pYNCjT
...जब 2011 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच टाई हुआ था मैच ...जब 2011 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच टाई हुआ था मैच Reviewed by Ajay Sharma on February 27, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.