डे-नाइट टेस्ट : जानिए, पिच और मौसम का हाल, टॉस जीते तो क्या चुनेंगे कप्तान?

अहमदाबाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम आज यानी 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेलेगी। इस नवनिर्मित स्टेडियम (Motera Stadium) में होने वाला यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट है जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की यह मौजूदा सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे। पहले मैच में जहां भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि दूसरे मैच में उसने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए 317 रन से जीत दर्ज की। पढ़ें, कैसी है पिचपिंक बॉल से होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट मैच में पिच पर काफी कुछ निर्भर करेगा। ऐसे मुकाबले में क्यूरेटर भी पिच पर अतिरिक्त घास छोड़ते हैं ताकि गेंद की चमक ज्यादा वक्त तक बरकरार रहे। मोटेरा की पिच पर एक दिन पहले ही काफी घास को हटाया जा चुका है। माना जा रहा है कि यह पिच तेज गेंदबाजों की मददगार साबित होगी। हालांकि स्पिनर भी टर्न की उम्मीद कर सकते हैं। यदि बल्लेबाज संभलकर खेलते हैं तो ऐसी पिच पर काफी देर टिक सकते हैं। ओस की भूमिका भी रहेगी। मौसम का हालअहमदाबाद में यह डे-नाइट टेस्ट मैच दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। ऐसे मे गुजरात के मौसम को देखें तो काफी गर्मी रहेगी। दोपहर 3 बजे तापमान जहां 33-34 डिग्री रहने की संभावना है तो वहीं रात 10 बजे यह गिरकर 27 डिग्री तक पहुंच सकता है। शाम ढलने के साथ ही मौसम में बदलाव आएगा। वहीं, दिन के अंतिम सेशन के खेल के दौरान ओस की भी भूमिका रहेगी। टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी करने से फायदा!भारत के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में पिच और मौसम को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने से फायदा हो सकता है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चुन सकता है ताकि शुरुआती सेशन में उसकी टीम के बल्लेबाज टिककर खेलें और गेंदबाजों पर हावी रहें। इससे बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिल सकती है। 5 गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारतभारतीय टीम इस मुकाबले मे 5 गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। पेसर उमेश यादव को शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया है और उनका खेलना तय माना जा रहा है। वहीं, इंग्लैंड टीम में जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर की वापसी हो सकती है। संभावित प्लेइंग-XIभारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिबली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली पोप, डॉम बेस/क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और जेम्स एंडरसन


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3bNWWCf
डे-नाइट टेस्ट : जानिए, पिच और मौसम का हाल, टॉस जीते तो क्या चुनेंगे कप्तान? डे-नाइट टेस्ट : जानिए, पिच और मौसम का हाल, टॉस जीते तो क्या चुनेंगे कप्तान? Reviewed by Ajay Sharma on February 23, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.