चेन्नै भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England Test Series) सीरीज के दूसरे मैच में पिच पर दौड़ने को लेकर विवाद में फंस गए। तीसरे दिन मैच के पहले सेशन में कोहली को इसके लिए अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) ने वॉर्निंग (Umpire Warning Menon) भी दी जिस पर कोहली थोड़ा नाराज नजर आए। डेनियल लॉरेंस लंच से पहले का आखिरी ओवर फेंक रहे थे। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर शॉट खेला। इस गेंद पर तीन रन बने। तीसरे रन के लिए लौटते हुए कोहली, लेग स्टंप से ऑफ स्टंप की ओर भागे। इस दौरान वह पिच पर डेंजर जोन पर आ गए। अंपायर मेनन (Menon) ने इस बारे में कोहली (Kohli) से बात की। अंपायर ने कोहली को डेंजर एरिया (Danger Area of Pitch) में भागने के लिए वॉर्निंग भी दी। कोहली इसके बाद अंपायर से बात करने लगे। वह इस फैसले से थोड़ा निराश नजर आए। अंपायर के फैसले के बाद कोहली बल्लेबाजी करने चले गए और स्लिप में खड़े इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) के साथ बातचीत करने लगे। सीरीज के पहले मैच में कोहली ने अंपायर मेनन से इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पिच में दौड़ने पर नाराजगी जाहिर की थी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन सोमवार को कोहली को अंपायर से इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा रन लेने के दौरान पिच में दौड़ने की शिकायत करते हुए देखा गया था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jPFsbX
अंपायर ने दी विराट को डेंजर एरिया में दौड़ने पर वॉर्निंग, नाराज हुए भारतीय कप्तान
Reviewed by Ajay Sharma
on
February 15, 2021
Rating:
No comments: