ममता की टीम से बैटिंग करेंगे मनोज तिवारी, जानिए बंगाल में किन खिलाड़ियों ने आजमाए राजनीति में हाथ

भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके मनोज तिवारी भी राजनीति में हाथ आजमा सकते हैं और ऐसी उम्मीद है कि वह तृणमूल कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं।

बंगाल के क्रिकेटर और कप्तान रहे मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। क्रिकेट या किसी और खेल को छोड़कर कई खिलाड़ी राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं। नजर डालते हैं ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्होंने बंगाल की राजनीति में हाथ आजमाया।


ममता की टीम से बैटिंग करेंगे मनोज तिवारी, जानिए बंगाल में किन खिलाड़ियों ने आजमाए राजनीति में हाथ

भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके मनोज तिवारी भी राजनीति में हाथ आजमा सकते हैं और ऐसी उम्मीद है कि वह तृणमूल कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं।



तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं मनोज तिवारी
तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं मनोज तिवारी

भारत के लिए 15 इंटरनैशनल मैच खेल चुके मनोज तिवारी भी राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।



लक्ष्मी रतन शुक्ला
लक्ष्मी रतन शुक्ला

पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी बंगाल की राजनीति में हाथ आजमाया और वह ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से चुनाव लड़े। हावड़ा में जन्मे शुक्ला 2016 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए और विधानसभा चुनाव लड़ा। उन्हें राज्य सरकार में खेल मंत्री भी बनाया गया लेकिन गत 5 जनवरी को उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वह आईपीएल में भी केकेआर, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।



​नफीसा अली
​नफीसा अली

कोलकाता में जन्मी नफीसा अली नैशनल स्विमिंग चैंपियन रही हैं। उन्होंने राजनीति से पहले ऐक्टिंग में भी हाथ आजमाया और सफल रहीं। उन्होंने 2004 में साउथ कोलकाता से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन जीत नहीं पाईं। 2009 में लखनऊ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गईं।



​प्रसून बनर्जी
​प्रसून बनर्जी

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान प्रसून बनर्जी भी बंगाल में राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने 2013 में हावड़ा सदर से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर उपचुनाव लड़ा और लोकसभा में पहुंचने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर बने। साल 2014 में भी वह जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।





from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3pNA5LX
ममता की टीम से बैटिंग करेंगे मनोज तिवारी, जानिए बंगाल में किन खिलाड़ियों ने आजमाए राजनीति में हाथ ममता की टीम से बैटिंग करेंगे मनोज तिवारी, जानिए बंगाल में किन खिलाड़ियों ने आजमाए राजनीति में हाथ Reviewed by Ajay Sharma on February 23, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.