विजय हजारे ट्रोफी : यंग स्पिनर का धमाका, यूपी ने किया बिहार को पस्त

अलुर (कर्नाटक) (31/7) के शानदार प्रदर्शन के बाद प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ और उपेंद्र यादव की हाफ सेंचुरी की मदद से उत्तर प्रदेश ने बिहार को के मुकाबले में आसानी से 5 विकेट से हरा दिया। बिहार की पूरी टीम 193 रन पर सिमट गई। यूपी की जीत में बाएं हाथ के स्पिनर शिवम शर्मा ने सात विकेट लिए। यूपी के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आकिब खान ने जल्दी ही बिहार के दोनों सलामी बल्लेबाजों, लखन राजा और एस गनी को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए यशस्वी यादव और बाबुल कुमार के बीच 76 रन की साझेदारी हुई। बाबुल को भुवनेश्वर के हाथों कैच करवाकर शिवम शर्मा ने इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद यशस्वी ने मंगल माहरोर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 142 के स्कोर पर यशस्वी 67 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिवम का कहर शुरू हो गया और बिहार ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। शिवम शर्मा ने कुल सात विकेट अपने नाम किए और 10 ओवरों में सिर्फ 31 रन दिए। आकिब खान को दो और शिवम मावी को एक विकेट मिला। भुवनेश्वर कुमार के हाथ में कोई सफलतानहीं आई। यूपी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। बोर्ड पर चार ही रन थे कि करन शर्मा को आकाश ने बोल्ड कर दिया। शर्मा खाता भी खोल नहीं पाए। 27 के स्कोर पर दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी भी आउट हो गए। इसके बाद प्रियम गर्ग और अक्षदीप नाथ ने हाफ सेंचुरियां लगाकर अपनी टीम को मजबूती दी। दोनों स्कोर को 100 के पार ले गए। गर्ग ने 38 गेंद पर ताबड़तोड़ 57 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए। वह सूरज कश्यप का शिकार बने। वहीं अक्षदीप ने 70 गेंद पर 54 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा विकेटकीपर उपेंद्र यादव ने 36 बॉल पर 51 रन बनाए। भुवनेश्वर 12 रन पर नाबाद रहे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dNnm9A
विजय हजारे ट्रोफी : यंग स्पिनर का धमाका, यूपी ने किया बिहार को पस्त विजय हजारे ट्रोफी : यंग स्पिनर का धमाका, यूपी ने किया बिहार को पस्त Reviewed by Ajay Sharma on February 24, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.