चेन्नै की पिच पर उठ रहे सवाल, गावसकर का इंग्लैंड की टीम पर तंज

चेन्नै भारत और इंग्लैंड () के बीच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर काफी विवाद हो रहा है। चेपॉक की यह पिच पहले ही दिन से टर्न लेने लगी थी। इसे लेकर कई क्रिकेटरों ने हैरानी जताई थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी इससे नाराज थे लेकिन शेन वॉर्न ने उन्हें करारा जवाब दिया था। अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने इस पिच पर अपनी राय दी है। गावसकर का कहना है कि पिच को लेकर हो रहा विवाद गैर-जरूरी है और उन्होंने इंग्लैंड की टीम के खेल पर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को मैच के तीसरे दिन जैसे ही भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के चौके के साथ इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 134 को पार किया गावसकर ने कॉमेंट्री के दौरान इंग्लैंड की गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर तंज किया। गावसकर ने कहा, 'भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। इसका अर्थ है कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए उतनी भी खराब नहीं है। या तो इंग्लैंड के स्पिनर ने इसका पूरा फायदा नहीं उठाया या भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड से बेहतर बल्लेबाजी की।' चेन्नै की पिच पर भारत ने टॉस जीतकर पहली पारी में 329 रन बनाए थे। इसके जवाब में रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज लाचार नजर आए। इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 134 पर सिमट गई थी। अश्विन ने भारत की ओर से पांच विकेट लिए थे। यह टेस्ट क्रिकेट में 29वां मौका था जब अश्विन ने पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हों। भारतीय टीम भी तीसरे दिन मुश्किल में आ गई थी। टीम के 6 बल्लेबाज 106 के स्कोर पर पविलियन लौट गए थे। तीसरे दिन इंग्लैंड के स्पिनर्स ने भारत पर शुरुआती दबाव बनाया और चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल भी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने अश्विन के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए तीसरे दिन लंच तक अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले भी गावसकर ने कहा था कि रोहित शर्मा ने दिखाया है कि यह पिच ऐसी नहीं है कि जिस पर खेला न जा सके। उन्होंने कहा, 'हमने देखा कि रोहित ने कल 150 रन बनाए। वह गेंद के करीब जाकर खेल रहे थे। पिच की आलोचना काफी बेमानी है।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3ddKYDX
चेन्नै की पिच पर उठ रहे सवाल, गावसकर का इंग्लैंड की टीम पर तंज चेन्नै की पिच पर उठ रहे सवाल, गावसकर का इंग्लैंड की टीम पर तंज Reviewed by Ajay Sharma on February 14, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.