डेविड लॉयड ने कहा 'लॉटरी' बन गया है टेस्ट क्रिकेट, इसका होगा काफी असर

नई दिल्ली अहमदाबाद टेस्ट मैच दूसरे दिन समाप्त होने के बाद इंग्लैंड के कॉमेंटेटर डेविड लॉयड की पिच की आलोचना की है। लॉयड ने अहमदाबाद टेस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि क्रिकेट का सबसे बड़ा प्रारूप एक 'लॉटरी' बन कर रह गया है जिसका दुनिया के क्रिकेट पर 'काफी बड़ा असर' होगा। भारत ने तीसरा टेस्ट मैच दूसरे ही दिन 10 विकेट से जीत लिया। गुरुवार को भारतीय टीम ने चौथी पारी में जीत के लिए जरूरी 49 रन बनाकर मैच अपने नाम किया और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। यह दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहला टेस्ट मैच है जो इतने कम वक्त में समाप्त हुआ। मैच में 140 के करीब ओवर फेंके गए। इस मैच में गिरने वाले 30 में से 28 विकेट स्पिनर्स ने हासिल किए। ब्रिटिश अखबार डेली मेल के अपने कॉलम में लॉयड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल से विकेट की प्रतिस्पर्धा को लेकर जवाब मांगा। उन्होंने लिखा, 'जब मैच इस तरह की लॉटरी हो सही मायनों में मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन जीत रहा है। यह कोई मुकाबला नहीं था। हां, तकनीक खराब रही है लेकिन अगर यह पिच आईसीसी को स्वीकार्य है तो ऐसा और होगा और इसका वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट पर काफी गहरा असर होगा। बोर्ड्स को, खास तौर इंग्लैंड में, काफी कमाई इस बात से होती है कि मैच कितना लंबा चलता है। छोटे टेस्ट मैचों से आर्थिक तौर पर काफी नुकसान होता है। ' उन्होंने कहा, 'पहले दिन मैंने इस पिच को बेनेफिट ऑफ डाउट दिया लेकिन माफी चाहता हूं यह पिछली पिच जैसी ही खराब थी। ऐसे में एक बार फिर सवाल आईसीसी से पूछा जाना चाहिए। क्या आप खेल को ऐसे चलते हुए देखना चाहते हैं? टेस्ट मैच समय से इतना पहले खत्म हो जाए। यह मैच तो दो दिन भी नहीं चला? मैं दुबई (आईसीसी) से जवाब मांगता हूं लेकिन मुझे वहां से कोई जवाब नहीं मिलेगा।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37O1V4x
डेविड लॉयड ने कहा 'लॉटरी' बन गया है टेस्ट क्रिकेट, इसका होगा काफी असर डेविड लॉयड ने कहा 'लॉटरी' बन गया है टेस्ट क्रिकेट, इसका होगा काफी असर Reviewed by Ajay Sharma on February 26, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.