चेन्नैसाउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर (Chris Morris) आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए और उन्हें गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। इस फ्रैंचाइजी ने 16.25 करोड़ में मॉरिस को पूर्व चैंपियन टीम से जोड़ा। कर्नाटक के ‘अनकैप्ड’ (अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम ने भी 9.25 करोड़ रुपये में बिककर सुर्खियां बटोरीं। पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जिस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था, उसने शायद ही सोचा होगा कि वह इस बार आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बन जाएगा। ऑलराउंडर्स और विदेशी तेज गेंदबाजों को इस बार आईपीएल ऑक्शन में काफी बड़ी राशि में खरीदा गया और इसमें साउथ अफ्रीकी हरफनमौला क्रिस मॉरिस अव्वल रहे। कर्नाटक के खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) ने भी यहां 9.25 करोड़ रुपये में बिककर सुर्खियां बटोरीं। तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरुख खान को उनके बेस प्राइस 20 लाख से काफी ज्यादा राशि 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया। पढ़ें, मैक्सवेल और जेमिसन भी चमके ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 14.25 करोड़ रुपये की राशि हासिल करने में सफल रहे जिनकी बोली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने जीती। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आरसीबी ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा। रिचर्ड्सन को 14 करोड़पंजाब किंग्स के पास नीलामी से पहले आठों टीमों में सबसे ज्यादा राशि थी, उसने गेंदबाजी विभाग की कमी को भरने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जाय रिचर्ड्सन को 14 करोड़ रुपये में खरीदा। 24 साल के इस खिलाड़ी ने हाल में बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। मेरेडिथ ने भी बटोरी सुर्खियांपंजाब ने एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ को खरीदने में आठ करोड़ रुपये खर्च किए जिससे वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले ‘अनकैप्ड’ विदेशी खिलाड़ी बन गए। इस 24 साल के खिलाड़ी ने 34 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 43 विकेट चटकाए हैं। देखें, युवराज को छोड़ा पीछेमॉरिस का बेस प्राइस मूल्य 75 लाख रुपये का था और उनके लिए चार टीमों ने बोली लगाई जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच उन्हें लेने के लिए बोली लगती रही। अंत में राजस्थान ने रेकॉर्ड बोली में उन्हें खरीद लिया। उन्होंने भारत के ऑलराउंडर युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2015 में 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। सबसे महंगे अब भी विराट कोहलीअब भी आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली ही रहेंगे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 17 करोड़ रुपये में रिटेन (टीम में बरकरार रखना) किया था। राजस्थान रॉयल्स के एक अधिकारी जेक लूच मैक्रम ने मॉरिस को खरीदने के बारे में कहा, ‘हमने नीलामी से पहले ही क्रिस से बात की थी और वह उन अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं जो इस राशि के हिसाब से बिलकुल सही हैं। हमने अपनी टीम को फिर से संतुलित कर लिया है, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’ अर्जुन तेंडुलकर भी बिकेमहान सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर के क्रिकेट करियर को मजबूती मिली जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा। सचिन मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद अब मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं और इसी फ्रेंचाइजी ने लेफ्ट आर्म फास्ट बोलर अर्जुन को 20 लाख रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा। यह फैसला हालांकि हैरानी भरा नहीं है क्योंकि वह पिछले कुछ सीजंस से फ्रेंचाइजी के लिए नेट बोलर की भूमिका निभा रहे थे। 21 साल के अर्जुन ने हाल में मुंबई की सीनियर टीम की ओर से पदार्पण किया जब वह हरियाणा के खिलाफ राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेले। कैफ बोले, स्मिथ को खरीदने को और खर्च कर सकते थेदिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ ने कहा कि उनकी फ्रैंचाइजी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को खरीदने के लिए और खर्च कर सकती थी। उन्होंने कहा, 'हम भाग्यशाली हैं जो हमने स्टीव स्मिथ को सस्ते में खरीदा। हम उन्हें खरीदने के लिए और भी रुपये खर्च करने के लिए तैयार थे।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2M3Dl81
RCB ने किया रिलीज, रेकॉर्ड कीमत में बिके मॉरिस, गौतम पर भी पैसों की बारिश
Reviewed by Ajay Sharma
on
February 18, 2021
Rating:
No comments: