This Day in Cricket: पहली ही टेस्ट सेंचुरी में बना दिया वर्ल्ड रेकॉर्ड, गैरी सोबर्स के सामने पस्त नजर आए पाकिस्तानी गेंदबाज

नई दिल्ली पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर थी। और पाकिस्तानी गेंदबाजों को शायद ही इस बात की उम्मीद होगी कि उनके साथ क्या होने वाला है। एक मार्च 1958, 21 साल के गैरी सोबर्स ने सबीना पार्क में अपने करियर की पहली टेस्ट सेंचुरी लगाई। दुनिया के महानतम ऑलराउंडर कहे जाने वाले सोबर्स ने अपनी पहले ही शतक में वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया। उन्होंने नाबाद 365 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा निजी स्कोर था। सोबर्स ने 1938 में इंग्लैंड के लेन हेटन का बनाया गया 364 रन का रेकॉर्ड एक रन से तोड़ा था। हेटन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पारी खेली थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का यह रेकॉर्ड अगले 36 साल तक कायम रहा। पर साल 1994 में में एंटीगा में ब्रायन लारा ने 375 रन बनाकर इस कीर्तिमान को ध्वस्त किया। सोबर्स उस समय मैदान में मौजूद थे। इसके बाद मैथ्यू हेडन ने 380 रन बनाकर लारा का रेकॉर्ड तोड़ा पर जल्द ही लारा ने 400 रन की पारी खेल फिर सबसे पहले पायदान पर जगह बनाई। सोबर्स की पारी की बात करें तो उन्होंने 10 घंटे 14 मिनट तक बल्लेबाजी की। दूसरे विकेट के लिए कॉर्नड हंट के साथ 446 रन बनाए। हंट ने खुद 260 रन की पारी खेली। 26 फरवरी को शुरू हुए इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 504 रन था। पाकिस्तानी गेंदबाज बुरी तरह टूट चुके थे। सिर्फ दो ही ऐसे रहे जिन्हें कोई चोट नहीं लगी। फजल महमूद और खान मोहम्मद। महमूद ने 85.2 और खान मोहम्मद ने 54 ओवर फेंके। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विकेटकीपर इम्तियाज अहमद के 122 रन की मदद से उसने पहली पारी में 328 रन बनाए। एरिक एटिकसन ने पांच विकेट लिए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 3 विकेट पर 790 रन का बड़ा स्कोर बनाया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर था। दूसरी पारी में पाकिस्तान 288 पर ऑल आउट हो गई। उसके दो बल्लेबाज ऐब्सेंट हर्ट रहे। उसने वजीर मोहम्मद ने 106 रन बनाए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3q5kvey
This Day in Cricket: पहली ही टेस्ट सेंचुरी में बना दिया वर्ल्ड रेकॉर्ड, गैरी सोबर्स के सामने पस्त नजर आए पाकिस्तानी गेंदबाज This Day in Cricket: पहली ही टेस्ट सेंचुरी में बना दिया वर्ल्ड रेकॉर्ड, गैरी सोबर्स के सामने पस्त नजर आए पाकिस्तानी गेंदबाज Reviewed by Ajay Sharma on February 28, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.