जेसन होल्डर को पांच विकेट, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 169 रन पर समेटा

नॉर्थ पॉइंट (एंटीगा) कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद जैसन होल्डर (Jason Holder) ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाकर 27 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे वेस्टइंडीज (West Indies) ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन श्रीलंका (Sri Lanka) को पहली पारी में 169 रन पर ढेर कर दिया। इस महीने के शुरू में होल्डर (Jason Holder) की जगह क्रेग ब्रेथवेट को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी जिन्होंने रविवार को टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। होल्डर ने इस फैसले का सही साबित करने में कसर नहीं छोड़ी और टेस्ट मैचों में आठवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। केमार रोच ने दूसरे सत्र में अच्छी गेंदबाजी की तथा 47 रन देकर तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज (West Indies) को दिन के आखिरी घंटे में बल्लेबाजी का मौका मिला और उसने सतर्कता बरतकर स्टंप उखड़ने तक बिना किसी नुकसान के 13 रन बनाए हैं। ब्रेथवेट 36 गेंदों पर तीन और जॉन कैंपबेल 44 गेंदों पर सात रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले श्रीलंका (Sri Lanka) के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें सलामी बल्लेबाज लाहिरू तिरिमाने (Lahiru Thirimane) ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। उनके अलावा निरोशन डिकवेला (32), धनंजय डिसिल्वा (13) और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (12) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। तिरिमाने ने सातवें विकेट के रूप में होल्डर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले अपनी पारी में 180 गेंदें खेली तथा चार चौके लगाए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2OXMDE7
जेसन होल्डर को पांच विकेट, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 169 रन पर समेटा जेसन होल्डर को पांच विकेट, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 169 रन पर समेटा Reviewed by Ajay Sharma on March 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.