एंटीगा फैबियन एलन के दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच में तीन विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। श्रीलंका के स्पिनर्स ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी। 132 का लक्ष्य भी उसके लिए चुनौतीपूर्ण हो गया था। 18वां ओवर समाप्त होने के बाद उसका स्कोर 7 विकेट पर 105 रन था। उसे 18 गेंद पर 27 रन की जरूरत थी। कप्तान जेसन होल्डर ने वानिनडुडु हसरंगा के ओवर में छक्के की मदद से सात रन बटोरे। अब आखिरी दो ओवरों में 20 रन की जरूरत थी। एलन ने 19वें ओवर में अकिला धनंजय की गेंदों पर तीन छक्के लगाए। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने मैच और सीरीज पर कब्जा कर लिया। एलन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 6 गेंदों पर 21 रन बनाए और गेंदबाजी में 13 रन देकर एक विकेट लिया। क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और निकोलस पूरन जैसे बड़े हिटर कोई कमाल नहीं कर पाए और इस वजह से वेस्टइंडीज टीम पर दबाव काफी बढ़ गया था। टॉस जीतने के बाद श्रीलंका ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीरीज में लगातार तीसरी बार उन्होंने टॉस जीता। श्रीलंका का टॉप ऑर्डर रन नहीं बना पाया और इसका नतीजा यह रहा कि टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। दिनेश चंडीमल और अशन बंडेरा की 63 गेंद पर 85 रन की पार्टनरशिप की मदद से श्रीलंका ने 131 का स्कोर बनाया। चंडीमल ने नाबाद 54 और बंडेरा ने 44 रन बनाए थे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38mpmSS
सिर्फ 6 गेंद पर 21 बनाकर फैबियन एलन ने वेस्टइंडीज को दिलाई रोमांचक जीत
Reviewed by Ajay Sharma
on
March 07, 2021
Rating:
No comments: