
पुणे, 21 मार्च (भाषा) मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने रविवार को कहा कि इंग्लैंड को स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चोट की समस्या की तह तक जाने की जरूरत है ताकि वह टी20 विश्व कप और एशेज में मैदान पर उतरने के लिये तैयार रहें।
पच्चीस साल के आर्चर को कोहली की गंभीर चोट के कारण मंगलवार से यहां शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला की टीम से बाहर कर दिया गया। वह नौ अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती चरण में भी नहीं खेल पायेंगे।
सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह जोफ्रा और हमारे लिये निराशाजनक है, हमें समस्या की तह तक जाने की जरूरत है। हम सुनिश्चित करेंगे कि उसके लिये हम हर संभव प्रयास करें और उसे इंग्लैंड के भविष्य के लिये मैदान में फिट उतार पायें। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह तकनीकी रूप से वही समस्या नहीं है, क्या ऐसा है? सबसे अहम चीज है कि हम इस पर स्पष्ट हों और उसे विशेषज्ञ को दिखायें। हमें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जोफ्रा का कैरियर इंग्लैंड के लिये लंबा और सफल हो। ’’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Qto9TF
इंग्लैंड को आर्चर की चोट की तह तक जाने की जरूरत है : सिल्वरवुड
Reviewed by Ajay Sharma
on
March 21, 2021
Rating:
No comments: